जालंधर पश्चिम उपचुनाव में आप के मोहिंदर भगत 37325 मतों से जीते

Date:

जालंधर पश्चिम उपचुनाव में आप के मोहिंदर भगत 37325 मतों से जीते

(TTT)पंजाब में जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को हरा दिया है. यहां आप के मोहिंदर भगत ने बीजेपी के शीतल अंगुराल को 37325 वोटों से हराया है. मोहिंदर भगत को कुल 55246 वोट मिले तो वहीं शीतल अंगुराल को 17921 वोट प्राप्त हुए. इसके अलावा तीसरे नंबर पर कांग्रेस की सुरिंदर कौर रहीं, जिन्हें 16757 वोट मिले.

जालंधर वेस्ट में ‘आप’ के मोहिंदर भगत की जीत
पंजाब के जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का परिणाम आ गया है। यहां पर आम आदमी पार्टी के मोहिंदर भगत को भारी मतों से जीत मिली है। उन्हें 55246 वोट मिले हैं। वहीं, कांग्रेस के सुरिंदर कौर को 16757, भाजपा के शीतल अंगुराल 17921, एसएडी से सुरजीत कौर को 1242 व बीएसपी के बिंदर कुमार को 734 वोट मिले।

1- मोहिंदर भगत(आम आदमी पार्टी)-55246
2-सुरिंदर कौर(कांग्रेस)-16757
3-शीतल अंगुराल(भाजपा)- 17921
4-सुरजीत कौर(शिरोमणि अकाली दल)-1242
5-बिंदर कुमार(बहुजन समाजवादी पार्टी)-734


काउंटिंग सेंटर से बाहर आकर मोहिंदर भगत ने कही ये बात

काउंटिंग सेंटर से बाहर आकर विक्टरी साइन बनाते हुए आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मोहिंदर भगत ने कहा कि जनता का धन्यवाद। मंत्री बनाए जाने के मसले पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जो वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं। लोगों की बुनियादी समस्याओं को खत्म करना उनकी प्राथमिकता होगी। नशे के ऊपर कोई समझौता नहीं नशा भी खत्म किया जाएगा।

1- पहले राउंड में ‘आप’ चल रही थी आगे
प्रत्येक राउंड के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं और कुल 13 राउंड होंगे। पहले राउंड में आप के मोहिंदर भगत 3971 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं। सुरिंदर कौर (कांग्रेस) 1722 व शीतल अंगुराल (बीजेपी) 1073 को वोट मिले हैं।

1- मोहिंदर भगत(आम आदमी पार्टी)-3971
2-सुरिंदर कौर(कांग्रेस)-1722
3-शीतल अंगुराल (बीजेपी)-1073

2-दूसरे राउंड में भी आम आदमी पार्टी आगे
जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव के परिणाम में मतगणना चालू है। दूसरे राउंड की मतगणना में मोहिंदर भगत (आप) को 9497, सुरिंदर कौर (कांग्रेस) को 3161 और शीतल अंगुराल (बीजेपी) को 1854 वोट मिले हैं। दूसरे राउंड की गिनती में भी आम आदमी पार्टी 6336 वोटों से बढ़त बनाए हुए थे।

1-मोहिंदर भगत(आम आदमी पार्टी)- 9497
2-सुरिंदर कौर (कांग्रेस)- 3161
3-शीतल अंगुराल (बीजेपी)-1854

3- तीसरे राउंड में भी आम आदमी पार्टी आगे
जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव के परिणाम में मतगणना चालू है। तीसरे राउंड की मतगणना में मोहिंदर भगत (आप) को 13847, सुरिंदर कौर (कांग्रेस) को 4938 और शीतल अंगुराल (बीजेपी) को 2782 वोट मिले हैं। तीसरे राउंड की गिनती में आम आदमी पार्टी आठ हजार से ज्यादा वोटों से बढ़त बनाए हुए थे।
1- मोहिंदर भगत (आप)-13847
2-सुरिंदर कौर (कांग्रेस)- 4938
3- शीतल अंगुराल (बीजेपी)- 2782

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

चौधरी बलबीर सिंह पब्लिक स्कूल को जीएनए यूनिवर्सिटी के एजुकेशन कम साइंस फेयर में द्वितीय पुरस्कार

फगवाड़ा, 17 जनवरी 2025(TTT): जीएनए यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा द्वारा आयोजित...

ड्राइवरों के लिए आंखों की जांच शिविर का आयोजन

होशियारपुर, 17 जनवरी(TTT): राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत आज...

ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਵਿਖੇ ਪ੍ਰਾਪਰਟੀ ਟੈਕਸ,ਪਾਣੀ ਤੇ ਸੀਵਰੇਜ਼ ਦੇ ਬਿੱਲਾਂ,ਟਰੇਡ ਲਾਇਸੈਂਸ ਤੇ ਰੈਂਟ/ਤਹਿਬਜ਼ਾਰੀ ਦੀ ਕੁਲੈਕਸ਼ਨ ਸ਼ੁਰੂ : ਡਾ.ਅਮਨਦੀਪ ਕੌਰ

ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ, 17 ਜਨਵਰੀ (TTT): ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਡਾ.ਅਮਨਦੀਪ ਕੌਰ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਦਫ਼ਤਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਵਿਖੇ ਪ੍ਰਾਪਰਟੀ ਟੈਕਸ,ਵਾਟਰ ਸਪਲਾਈ ਤੇ ਸੀਵਰੇਜ਼ ਦੇ ਬਿੱਲਾਂ,ਟਰੇਡ ਲਾਇਸੈਂਸ ਅਤੇ ਰੈਂਟ//ਤਹਿਬਜ਼ਾਰੀ ਦੀ ਕੁਲੈਕਸ਼ਨ ਸ਼ੁਰੂ ਹੋ ਗਈ ਹੈ। ਇਸ ਕੰਮ ਲਈ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਦਫ਼ਤਰ ਵਿਖੇ ਕਾਊਂਟਰ ਸਥਾਪਿਤ ਕੀਤੇ ਗਏ ਹਨ ਜਿਥੇ ਕਿ ਪਬਲਿਕ ਕੰਮਕਾਜ ਵਾਲੇ ਦਿਨ ਆ ਕੇ ਆਪਣੇ ਬਿੱਲਾਂ ਦੀ ਅਦਾਇਗੀ ਕਰ ਕਰ ਸਕਦੀ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੱਸਿਆਂ ਕਿ ਪਬਲਿਕ ਦੀ ਸਹੂਲਤ ਲਈ ਕੱਲ੍ਹ...