होशियारपुर, 07 फरवरी(बजरंगी पांडे): डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने आज होशियारपुर में ‘आप दी सरकार आप दे दुआर’ के अंतर्गत लगाए गए कैंपों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज जिले के सभी उप मंडलों में कुल 29 कैंप लगाए गए। उन्होंने बताया कि दूसरे दिन तक इन कैंपों के माध्यम से लोगों ने 1961 सेवाओं के लिए आवेदन किया और 1281 सेवाओं का मौके पर निपटारा कर दिया गया। इसी तरह अब तक 162 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 149 हल कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पेंडिंग सेवाओं व शिकायतों का भी निपटारा समयबद्ध तरीके से कर दिया जाएगा।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि आज उप मंडल गढ़शंकर में 5, टांडा में 4, होशियारपुर 9, दसूहा में 7 व मुकेरियां में 4 कैंप लगाए गए थे। उन्होंने बताया कि श्वश्च उप मंडल टांडा के गांव रवां, रल्हन, पवां व झिंगड़ खुर्द, उप मंडल मुकेरियां के गांव सहोड़ा कंडी, कंडी जुगियाल, कौलपुर व जमालपुर कलां, उप मंडल होशियारपुर में रसूलपुर, नंदन, अरनियाला शाहपुर, अतवारापुर, वार्ड नंबर 35 होशियारपुर, वार्ड नंबर 38 होशियारपुर, वार्ड नंबर 2 शाम चौरासी, न्यू जट्टपुर व बसी जौड़ां, उप मंडल गढ़शंकर में सैलाखुर्द, सैला कलां, पैंसरा, पद्दी खुत्ती, जस्सोवाल, उप मंडल दसूहा में कुराला, जंडोर, तक्खड़, वार्ड नंबर 3 दसूहा, चिपड़ां, वार्ड नंबर 3 गढ़दीवाला, हरदोपट्टी में कैंप लगाया गया।
कोमल मित्तल ने बताया कि मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की ओर से आम लोगों की समस्याओं का हल उनके डोर स्टैप के नजदीक जाकर करने के लिए जिले के अलग-अलग गांवों व वार्डों में कैंप लगाए जा रहे हैं और एक महीने तक यह क्रम इसी तरह जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि इन कैंपों का उद्देश्य आम लोगों को उनके घरों के नजदीक व एक छत के नीचे अलग-अलग जन कल्याण योजनाओं का लाभ पहुंचाना, लोगों की मुश्किलें सुनना व उनका मौके पर हल करना है। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारियों को हिदायत दी जा चुकी है कि वे लगाए गए इन स्पैशल कैंपों के दौरान प्राप्त योग्य प्रार्थना पत्रों का पहल के आधार पर निपटारा करना यकीनी बनाएं। उन्होंने बताया कि इन कैंपों की रोजाना शाम को मानिटरिंग होगी जिसमें कितने प्रार्थना पत्र आएं, किस तरह की शिकायतें थी और उनके निपटारे के लिए क्या किया गया आदि।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इन कैंपों के दौरान अलग-अलग 43 तरह की सरकारी सेवाएं मुहैया करवाई गई, जिनमें जन्म सर्टिफिकेट, आय सर्टिफिकेट, लाभार्थियों के बच्चों को छात्रवृति, रिहायश सर्टिफिकेट, अनुसूचित व पिछड़ी श्रेणियों के सर्टिफिकेट, बुढ़ापा, दिव्यांगजन व आश्रित पेंशन, निर्माण श्रमिकों संबंधी लाभार्थी, जन्म सर्टिफिकेट में नाम में बदलाव, बिजली बिलों के भुगतान, राजस्व विभाग संबंधी रिकार्ड की पड़ताल, शादी की रजिस्ट्रेशन, मौत के सर्टिफिकेट की एक से अधिक कापियां, दस्तावेजों की प्रमाणिक कापियां, ग्रामीण क्षेत्र सर्टिफिकेट, फर्द बनानी, आम जाति सर्टिफिकेट, शगुन स्कीम, जमीन की निशानदेही, एन.आर.आई के सर्टिफिकेट के काउंटर प्रार्थना पत्र, पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट के काउंटर हस्ताक्षर, मौत सर्टिफिकेट में तब्दीली आदि शामिल हैं।