(TTT)आज शिवसेना बाल ठाकरे के कार्यकारी पंजाब प्रधान रणजीत राणा की अध्यक्षता में शिव शक्ति राधे कृष्ण मंदिर शिवसेना कार्यालय कमेटी बाजार में जिला कोर कमेटी की बैठक संपन्न हुई इस अवसर पर जिला प्रभारी शशि डोगरा वरिष्ठ जिला प्रधान राजेंद्र कुमार द्वारा पार्टी का विस्तार करने हेतु जिला कार्यकारिणी में नए सदस्यों की घोषणा करते हुए बताया की संजीव सूद सोनू को वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष , साजन गोगना को जिला महासचिव , राकेश शर्मा को जिला संगठन मंत्री , ओम प्रकाश पुरोहित को जिला संपर्क प्रमुख, सोमराज बाजवा को प्रेस प्रवक्ता , नरेंद्र बाघा को जिला प्रचार सचिव , श्याम सुंदर शर्मा को ऑफिस इंचार्ज , विनोद वर्मा को जिला सचिव , वरिंदर कुमार , दीपक चौधरी राजू अंकित सूद को जिला संयुक्त सचिव को नियुक्त किया गया इस अवसर पर सभी नवनियुक्त सदस्यों ने रणजीत राणा जी बस शिवसेना पदाधिकारी का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह पार्टी को आगे बढ़ाने हेतू पूरी निष्ठा से काम करेंगें।
इस अवसर पर महिला विंग की जिला प्रधान ने नव नियुक्त पदाधिकारी को को बधाई देते हुए बताया की शीघ्र ही महिला विंग जिला कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा
इस अवसर पर कार्यकारी पंजाब प्रधान रणजीत राणा ने कहा कि शिवसेना लोगों की सेवा , हिंदुत्व के लिए काम करने वाली पार्टी है जो कहती है वह करती है परंतु पंजाब में पहलीबार राज करने वाली आम आदमी पार्टी ने जनता से जो वादे किएथे वह झूठ का पुलिंदा साबित हुए ना ही महिलाओं को₹1000 प्रति महीना मिला ना ही बुढ़ापा पेंशन ₹2500 की रजिस्ट्रियों की एन ओ सी खत्म करने की घोषणा करने के वादे भी अभी तक खोखले साबित हुए हैं गलियां नालियां सड़कों का विकास रुका हुआ है वायदों के दग्मजे मारने के मामलों में आम आदमी पार्टी की सरकार ने कांग्रेस और अकाली दल को भी पीछे छोड़ दिया है उनकी कमियों को उजागर करने के लिए शिवसेना ने बार-बार पंजाब सरकार के मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा जी मिलने का बार-बार प्रयास किया परंतु शिव सेना उनको मिलने में नाकाम रही |
आम आदमी पार्टी की सरकार ने कांग्रेस और अकाली दल को भी पीछे छोड़ दिया:रणजीत राणा
Date: