
सरकारी कॉलेज, होशियारपुर में कॉलेज के प्रिंसीपल अनीता सागर जी की अध्यक्षता में शरीरिक शिक्षा विभाग के मुखी अरूणा रानी तथा प्रोफैसर परमजीत कौर के सहयोग से देा दिवसीय वार्षिक ’’एथलैटिक मीट’’करवाई गई। जिसमें दौडें, जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, शॉटपुट, लौंग जम्प, सैक रेस, सपून तथा लैमन रेस, थ्री लैग रेस, फ्राग रेस का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया तथा अपने हुनर के जलवे दिखाये।

इस समारोह में मुख्य मेहमान के तौर पर डॉ.सुमन शर्मा, रिटायर्ड प्रोफैसर अर्जुन अवार्डी (बॉस्कट बॉल) तथा विशेष मेहमान डॉ. सविता सचदेवा जी रिटायर्ड प्रिंसीपल उपस्थित हुये। कॉलेज के प्रिंसीपल अनीता सागर जी तथा कॉलेज कौंसल के मैंबरों वाईस प्रिंसीपल विजय कुमार, प्रो. नवदीप कौर, प्रो. हरजिन्दर सिंह, प्रो.हरजिन्दर पाल, प्रो.पुष्पिन्दर धामी, प्रो.अरूण शर्मा, प्रो. रणजीत कुमार ने उनका गर्मजोशी से फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इसके बाद झंडा लहराने की रस्म अदा की गई तथा मुख्य मेहमान की ओर से खेलों की शुरूआत की गई तथा इस दौरान विद्यार्थियों की ओर से मार्च पास्ट भी किया गया।
कॉलेज के प्रिंसीपल की ओर से आये हुये मेहमानों के बारे में संक्षेप में जानकारी देते हुये उनका कॉलेज में आने का आमंत्रण स्वीकार करने पर धन्यवाद किया। विजयी विद्यार्थियों को विजयी होने पर मुबारकें दी गईं तथा हर एक को अपने जीवन में अनुशासन अपनाने के लिये प्रेरित किया गया। मुख्य मेहमान जी ने विद्यार्थियों को विशेष तौर पर अपने खाने-पीने का ध्यान रखने तथा खेलों में हिस्सा लेने के लिये प्रेरित किया। प्रो. नवदीप कौर ने मंच संचालन की भूमिका बाखूबी निभाई। विजयी विद्यार्थियों को कॉलेज के प्रिंसीपल अनीता सागर जी तथा मुख्य मेहमानों के साथ वाईस प्रिंसीपल प्रो. विजय कुमार तथा कॉलेज कौंसल के मैंबरों ने मैडल तथा सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया।
100 मीटर की दौड़ में विद्यार्थी राजन तथा छात्रा गुरप्रीत कौर, 200 मीटर दौड़ में छात्र रविन्दर कुमार तथा छात्रा गुरप्रीत कौर, 400 मीटर दौड़ में छात्र राजन तथा छात्रा हरप्रिया, 800 मीटर दौड़ में छात्र इकबाल सिंह तथा छात्रा हरप्रिया ने पहला स्थान प्राप्त किया। जैवलिन थ्रो में छात्र कुबेर तथा छात्रा निकिता ने, शॉटपुट में विद्यार्थी शंकर तथा छात्रा निकिता, लौंग जम्प में छात्र रविन्दर कुमार तथा छात्रा जसलीन, सैकरेस में छात्र रविन्दर सिंह तथा छात्रा तरिशा गुप्ता, फ्राग रेस में छात्र रविन्दर कुमार, लैमन रेस में हिन्दी विभाग की छात्रा चमनदीप कौर ने पहला स्थान प्राप्त किया। छात्रों में राजन गाडरे तथा छात्राओं में से गुरप्रीत कौर बैस्ट ऐथलीट चुने गये। इस अवसर पर समूह स्टाफ मैंबर तथा विद्यार्थी उपस्थित थे। शरीरिक शिक्षा की मुखी डॉ. अरूणा रानी ने विभाग से सम्बन्धित रिपोर्ट पेश की। अन्त में राष्ट्रीयगान का आयोजन किया गया।