नामांकन भरने के अंतिम दिन 10 उम्मीदवारों ने कागज करवाए दाखिल

Date:

नामांकन भरने के अंतिम दिन 10 उम्मीदवारों ने कागज करवाए दाखिल

– होशियारपुर लोक सभा सीट के लिए कुल 27 नामांकन हुए दाखिल

– 15 मई को नामांकन पत्र की होगी पड़तालः रिटर्निंग अधिकारी

होशियारपुर, 14 मई (बजरंगी पांडे):

लोक सभा चुनाव-2024 के लिए नामांकन पत्र भरने के आज अंतिम दिन लोक सभा क्षेत्र होशियारपुर से 10 उम्मीदवारों की ओर से नामांकन पत्र दाखिल किए गए। यह जानकारी देते हुए रिटर्निंग अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर कोमल मित्तल ने बताया कि आज डैमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी के राजेश, आजाद उम्मीदवार सतपाल, शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के जसवंत सिंह व उनके कवरिंग उम्मीदवार सुरिंदर कौर, आजाद उम्मीदवार सतवंत सिंह, आजाद उम्मीदवार सोनू सिंह, समाज भलाई मोर्चा के दविंदर कुमार, बहुजन मुक्ति पार्टी के राजपाल, बहुजन समाज पार्टी के कवरिंग उम्मीदवार धरमिंदर कुमार, नेशनल यूथ पार्टी की ओर से गुरविंदर सिंह की ओर से नामांकन पत्र दाखिल करवाए गए। उन्होंने बताया कि होशियारपुर लोक सभा क्षेत्र के लिए 7 से 14 मई तक कवरिंग उम्मीदवारों सहित अब तक कुल 27 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि 15 मई को नामांकन पत्रों की पड़ताल की जाएगी व उम्मीदवार 17 मई तक अपने नामांकन पत्र वापिस ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि 1 जून को सुबह 7 बजे से सांय 6 बजे तक वोटें पड़ेंगी व 4 जून को वोटों की गिनती होगी। उन्होंने कहा कि 6 जून 2024 को चुनाव प्रक्रिया मुकम्मल हो जाएगी।


Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

गर्मियों से पहले ही बिजली कट्टों से लोगों में मची हाहाकार : तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (5 अप्रैल) पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद द्वारा...

वक्फ बिल पास होना लोकतंत्र की मजबूती के लिए मील का पत्थर साबित होगाः कमल वर्मा

होशियारपुर ।(TTT) जिला भाजपा मीडिया प्रभारी कमल वर्मा ने...