बलाचौर के कंगना पुल पर एक थार जीप हुई हादसा ग्रस्त, जिसमें एक व्यक्ति की हुई मौत, तीन नौजवान हुए गंभीर जख्मी

Date:

बलाचौर, 18 जून  (तेज प्रकाश खासा):बलाचौर के कंगना पुल पर एक थार जीप हुई हादसा ग्रस्त, जिसमें एक व्यक्ति की हुई मौत, तीन नौजवान गंभीर जख्मी होने का समाचार प्राप्त हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा आज सुबह लगभग 8 बजे का बताया जा रहा है। इस हादसे में अनमोल सिंह बराड़ पुत्र गुलजार सिंह बराड़, गुरमीत सिंह पुत्र सतिंदरजीत सिंह ओएसडी सुखबीर बादल , बलविंदर सिंह पुत्र प्रितपाल सिंह मोहाली, जसप्रीत सिंह पुत्र गुरमीत सिंह वासी अबलखराड़ा श्री मुक्तसर साहिब जख्मी हालत में बलाचौर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनके गंभीर जख्मी होने के कारण दोनों को मोहाली के निजी अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया है जबकि जसप्रीत सिंह को उपचार के बाद छुट्टी मिल गई है।अनमोल बराड़ पुत्र गुलजार सिंह बराड़ 26 साल, वासी मोहाली की इलाज के दौरान बलाचौर के सरकारी अस्पताल में मौत हो गई है।अनमोल बराड़ अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था।प्राप्त जानकारी के अनुसार थार जीप नंबर पीबी 30 वाई 0031 में यह चारों श्री अमृतसर साहिब नतमस्तक होकर अपने घर वापिस आ रहे थे। जब वह बलाचौर के कंगना पुल नेशनल हाईवे पर बने पुल के ऊपर पहुंचे तो वहां पर एक घोड़ा ट्राला नंबर पीबी 07 ए एस 9827 खड़ा था, जिसके पीछे एक कुत्ते को बचाते हुए थार जीप टकरा गई।जिसके कारण थार जीप घोड़ा ट्राले में इतनी जोरदार टक्कर हुई की उसने बैठे तीनों नौजवान गंभीर जख्मी हो गए। जिसमें अनमोल ज्यादा गंभीर चोटें आई, जिसकी इलाज के दौरान बलाचौर के सरकारी अस्पताल में मौत हो गई। दूसरे दो नौजवानों को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल मोहाली रेफर कर दिया गया। सिटी थाना के प्रभारी डीएसपी जतिंदर सिंह चौहान पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंच कर मौका देखने के उपरांत अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। वही अनमोल सिंह का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को वारिसों के हवाले कर दिया गया है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जिला एवं सत्र न्यायधीश की ओर से जिला कानूनी सेवाएं अथारटीज के सदस्यों के साथ बैठक

सड़क हादसों में मारे गए व्यक्तियों के आश्रितों को...

चौधरी बलबीर सिंह पब्लिक स्कूल में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया

चौधरी बलबीर सिंह पब्लिक स्कूल में 76वां गणतंत्र दिवस...