बैकफिंको की ओर से गांव भाम के पंचायत घर में कर्ज की जानकारी के लिए विशेष कैंप 9 दिसंबर को: संदीप सैनी

Date:

बैकफिंको की ओर से गांव भाम के पंचायत घर में कर्ज की जानकारी के लिए विशेष कैंप 9 दिसंबर को: संदीप सैनी

अल्पसंख्यक वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के बेरोजगारों को सस्ते ब्याज दर पर दिए जाने वाले कर्ज की दी जाएगी जानकारी

होशियारपुर ( GBC UPDATE ): पंजाब सरकार द्वारा बेरोजगार व्यक्तियों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए उठाए गए कदमों के तहत, पिछड़ी श्रेणियां भूमि विकास एवं वित्त निगम (बैकफिंको) द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के बेरोजगारों को सस्ती ब्याज दर पर दिए जाने वाले कर्ज की जानकारी देने के लिए गांव भाम के पंचायत घर में 9 दिसंबर को सुबह 11 बजे विशेष कैंप आयोजित किया जा रहा है।

बैकफिंको के चेयरमैन संदीप सैनी ने बताया कि यह कैंप राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कैंप के दौरान पिछड़ी श्रेणियों, अल्पसंख्यकों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों से संबंधित शिक्षित आवेदकों को बैकफिंको द्वारा चलाई जा रही सस्ती ब्याज दर की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। बैकफिंको के कार्यकारी संदीप हंस के निर्देश पर आयोजित इस कैंप में बैकफिंको द्वारा प्रदान किए जाने वाले कर्ज की पूरी सूची और कर्ज प्राप्त करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाएगी।

बैकफिंको के चेयरमैन संदीप सैनी ने लोगों से इस विशेष कैंप में शामिल होकर स्वरोजगार के लिए चलाई जा रही कर्ज योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने की अपील की। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा डेयरी फार्मिंग, पोल्ट्री फार्मिंग, मधुमक्खी पालन, कारपेंटर, फर्नीचर, कृषि उपकरण निर्माण, इलेक्ट्रिकल, हौजरी यूनिट, आर्किटेक्ट, ब्यूटी पार्लर आदि सहित लगभग 55 अलग-अलग स्वरोजगारों की स्थापना के लिए कर्ज योजनाएं चलाई जा रही हैं।

उन्होंने आगे बताया कि पिछड़ी श्रेणियों के कल्याण के लिए एन.एफ.बी.सी.एफ.डी.सी. योजना, अल्पसंख्यक वर्गों के लिए एन.एम.एफ.डी.सी. योजना के अलावा इन वर्गों के छात्रों को तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा के लिए शैक्षणिक कर्ज भी प्रदान किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि इच्छुक व्यक्ति गांव भाम में आयोजित विशेष कैंप में पहुंचकर पंजाब सरकार द्वारा बैकफिंको के माध्यम से चलाई जा रही कर्ज योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

गांवों व शहरों का होगा सर्वांगीण विकास: डॉ. रवजोत सिंह

- गांव डल्लेवाल में कम्यूनिटी सेंटर का उद्घाटन, खलवाणा,...

सड़क सुरक्षा जागरूकता कैंप का किया गया आयोजन

25 छात्रों को सड़क सुरक्षा वालंटियर के रूप में...

बेहतर सरकारी स्कूल बनाम आम नागरिक के बच्चों को बेहतर शिक्षा – डा राज कुमार चब्बेवाल 

होशियारपुर(TTT): सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा के साथ साथ...

विधायक ब्रम शंकर जिम्पा ने 16.14 लाख की लागत से लगाई गई स्ट्रीट लाइटों की करवाई शुरुआत

पंजाब सरकार ने गांवों-शहरों में बुनियादी सुविधाओं का स्तर...