सरकारी कॉलेज होशियारपुर में ’’युद्ध नशियां विरुध’’ विषय से संबंधित सेमिनार करवाया गया

Date:

सरकारी कॉलेज होशियारपुर में कॉलेज के प्रिंसीपल अनीता सागर जी के नेतृत्व में रेड रिबन क्लब, एन.एस.एस. तथा बड्डी प्रोग्राम इंचार्ज प्रो. विजय कुमार के सहयोग से ’’युद्ध नशियां विरुध’’ प्रोग्राम के अंतर्गत सैमिनार, शपथ ग्रहण तथा पोस्टर बनाने सं संबंधित समारोह करवाये गये। यह प्रोग्राम माननीय डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन कम चेयरपर्सन डी.डी.आर.एस., डिप्टी मैडिकल कमिश्नर डा. हरबंस कौर तथा सहायक डायरैक्टर युवक सेवाएं होशियारपुर रवि दारा के दिशा निर्देशानुसार करवाया गया।इस अवसर पर नशा छुड़ाओ पुनर्वास केन्द्र होशियारपुर से डा. महिमा मिन्हास मैडिकल अधिकारी, निशा रानी जिला मेनेजर, प्रशांत आदिया काउंसलर उपस्थित हुए। डा. महिमा मिन्हास तथा निशा रानी ने इस अवसर पर युवा वर्ग को संबोधित  करते हुए नशों के कारणों, लक्षणों तथा इलाज के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि हम सिविल हस्पतालों में सरकार के माध्यम से चल रही संस्थाओं में नशा करने वालों का इलाज करवा कर उसका नशा छुड़वा कर समाज में उसे फिर से सम्मान दिलवा सकते हैं। इस अवसर प्रशांत आदिया ने स्टाफ तथा विद्यार्थियों को नशों से दूर रहने तथा दूसरों को भी दूर रहने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलवाई।कॉलेज के प्रिंसीपल अनीता सागर जी ने विद्यार्थियों को नशों से दूर रहने का संदेश देते हुए कहा कि हमें अपनी पढ़ाई कर नशा करना चाहिए ताकि हमारा भविष्य उज्ज्वल बन सके। रेड रिबन क्लब, एन.एस.एस. तथा बड्डी प्रोग्राम इंचार्ज प्रो. विजय कुमार ने अपने विचार पेश करते हुए कहा कि हमें अपने मन में ठान लेना चाहिए कि हम नशे के नज़दीक किसी भी हालत में नहीं जायेंगे तभी इस समाज से नशे का अंत किया जा सकता है। हमें नशों के लिए दूसरों को दोष देने की बजाये अपने में सुधार करना होगा, क्योंकि अपने आप के लिए ’’नशों को नहीं’’ कहने से ही समाज में से इनका अंत हो सकेगा। इस अवसर पर पोस्टरों के माध्यम से भी नशों के विरुध जागरुकता फैलाई गई। इस अवसर पर प्रो. रणजीत कुमार, प्रो. बिंदू शर्मा, प्रो. कुलविंदर कौर, प्रो. सरोज शर्मा, प्रो. नीति शर्मा, प्रो. शचि, प्रो. तजिंदर कौर, प्रो. अरुण कुमार के अलावा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਸਿੱਖਿਆ ਦੇ ਢਾਂਚੇ ਨੂੰ ਮੁੜ ਤੋਂ ਲੀਹਾਂ ਤੇ ਲਿਆਉਣ ਲਈ ਵਚਨਬੱਧ – ਵਿਧਾਇਕ ਘੁੰਮਣ

(TTT))ਦਸੂਹਾ/ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ, 19 ਅਪ੍ਰੈਲ:  ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਸ਼ੁਰੂ ਕੀਤੀ ਗਈ ਪੰਜਾਬ ਸਿੱਖਿਆ...