
होशियारपुर, 19 मार्च 2025 – ट्रिपल एम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में आज राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 पर एक महत्वपूर्ण सेमिनार आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन स्कूल की चेयरमैन श्रीमती सुदेश रानी कपूर और वाइस चेयरमैन श्रीमती रीना कपूर के दिशा-निर्देशन में किया गया। सेमिनार की अध्यक्षता पूर्व प्रिंसिपल और शिक्षा शास्त्री श्री देशराज शर्मा ने की, जिनके अधीन देश के सीबीएसई स्कूल, नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय शामिल हैं।इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री अविनाश राय खन्ना, स्कूल के अध्यक्ष प्रोफेसर मनोज कपूर, मुख्याध्यापिका श्रीमती रेनू चाहल, एकेडमिक कोऑर्डिनेटर गीतांजलि और एडमिनिस्ट्रेटर ऑफिसर श्री राकेश भसीन विशेष रूप से उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020: शिक्षा में बदलाव की नई दिशा:श्री देशराज शर्मा, जो शिक्षा के क्षेत्र में 36 वर्षों का अपार अनुभव रखते हैं और पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी से सम्मानित हो चुके हैं, ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 की महत्वपूर्ण बातों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह नीति पहुंच,समानता, गुणवत्ता, सामर्थ्य और जवाबदेही के पांच मार्गदर्शक स्तंभों पर आधारित है, जो भविष्य की वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए छात्रों को तैयार करेगी।उन्होंने नई स्कूली शिक्षा प्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे फाउंडेशनल स्टेज: 5 वर्ष, प्रिपरेटरी स्टेज: 3 वर्ष,मिडिल स्टेज: 3 वर्ष, सेकेंडरी स्टेज: 4 वर्ष बिताएंगे ।NEP 2020 का मुख्य उद्देश्य शिक्षा प्रणाली में समानता और समावेशिता को बढ़ावा देना है ताकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सभी छात्रों तक पहुंचे और उनकी विविध आवश्यकताओं को पूरा कर सके।
पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने साझा किए प्रेरणादायक विचार:इस मौके पर होशियारपुर के पूर्व सांसद श्री अविनाश राय खन्ना मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने अपने जीवन के महत्वपूर्ण अनुभव साझा करते हुए कहा कि “एक अच्छा अध्यापक और नागरिक वही होता है जो छोटी-छोटी खुशियों को बांटता है।” उन्होंने सुझाव दिया कि विद्यालय में प्रत्येक विद्यार्थी और स्टाफ सदस्य के जन्मदिन को मनाना चाहिए ताकि उनकी खुशियों को यादगार बनाया जा सके। इसकेअलावा, सहभोज (कम्युनिटी लंच) का आयोजन करके आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया जा सकता है।

कार्यक्रम के समापन पर प्रोफेसर मनोज कपूर और मुख्याध्यापिका श्री मती रेनू चहल ने श्री देश राज शर्मा एवं श्री अविनाश राय खन्ना जी को सम्मानित किया।इस अवसर पर विद्यालय का पूरा स्टॉफ भी मौजूद रहा।इस सेमीनार के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रति जागरूकता बढ़ाने और शिक्षा को नए आयाम देने के इस प्रयास की सभी ने सराहना की।