News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

नशा मुक्ति पुनर्वास सोसायटी होशियारपुर की ओर से सिवल हस्पताल होशियारपुर में रैली निकाली गई।

नशा मुक्त भारत पखवाड़े के तहत नशीले पदार्थों के दुरूपयोग तथा अवैध तस्करी के विरूद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर ज़िला नशा मुक्ति पुनर्वास सोसायटी होशियारपुर की ओर से सिवल हस्पताल होशियारपुर में रैली निकाली गई।

होशियारपुर (26 जून) (TTT) श्रीमति कोमल मित्तल आई.ए.एस. डिप्टी कमिशनर-कम- चेयरपर्सन ज़िला नशा मुक्ति पुनर्वास सोसायटी होशियारपुर के दिशा निर्देशानुसार डॉ.बलविन्द्र कुमार सिवल सर्जन होशियारपुर तथा डॉ.हरबंस कौर डिप्टी मेडिकल कमिशनर जी की उपस्थिति में नशा मुक्त भारत पखवाड़े के तहत नशीले पदार्थों के दुरूपयोग तथा अवैध तस्करी के विरूद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर ज़िला नशा मुक्ति पुनर्वास सोसायटी होशियारपुर की ओर से सिवल हस्पताल होशियारपुर में नर्सिंग स्कूल सिवल हस्पताल के सहयोग के साथ जागरूकता रैली निकाली गई तथा मानव शृंखला बनाई गई। इस अवसर पर डॉ. बलविन्दर कुमार सिवल सर्जन होशियारपुर जी की ओर से रैली को रवाना किया गया। डॉ. साहिलदीप सल्लण मेडिकल अफसर, निशा रानी मैनेजर, मिस संदीप कुमार मनोरोग काऊंसलर तथा प्रशांत आदिया काऊंसलर, तानिया, रजविन्द्र कौर ज़िला नशा मुक्ति पुनर्वास केन्द्र होशियारपुर तथा नशा मुक्ति केन्द्र सिवल हस्पताल की ओर से डॉ.सुखप्रीत कौर, चित्रा चौधरी, तविन्द्र कौर, किरन बाला आदि इस अवसर पर मौजूद थे। इस अवसर पर नशों के बुरे प्रभावों के बारे में आम जनता को जागरूक किया। इस अवसर डॉ.हरबंस कौर डिप्टी मेडिकल कमिशनर ने बताया कि इसकी इस साल यू.एन.ओ.डी.सी.घोषित थीम अनुसार ’सबूत स्पष्ट हैः रोकथाम में निवेश करो’ , हमें खुद को जागरूक होने की ज़रूरत है तब ही हम अपने परिवार बच्चों को नशे के बुरे प्रभावों के बारे में जागरूक कर सकते हैं, पर शुरूआत अपने से करने की ज़रूरत है। इस अवसर नशा मुक्त रहने की शपथ भी दिलाई गई।