नगर निगम के विरूद्ध खाली बालटियां रखकर रोष मुजाहरा किया गया :कर्मवीर बाली

Date:

नगर निगम के विरूद्ध खाली बालटियां रखकर रोष मुजाहरा किया गया :कर्मवीर बाली

(TTT):आज मुहल्ला नीलकंठ, वार्ड नम्बर 50 में पानी की सप्लाई न होने के कारण ज़िला संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष कर्मवीर बाली की अध्यक्षता में नगर निगम के विरूद्ध खाली बालटियां रखकर रोष मुजाहरा किया गया इस अवसर पर कर्मवीर बाली ने कहा कि कैसी विडम्वना है कि एक तरफ तो मऩ्त्री साहिब नये ट्यूबवैल का उद्घाटन करके कहते हैं कि शहरवासियों को स्वच्छ पानी की कमी नहीं रहने दी जायेगी दूसरी तरफ जहां ट्यूबवैल लगे हैं वहां पानी की किल्लत आ रही है। मुहल्ले के लोग गरीब हैं, दिहाड़ीदार है या तो वो अपने बच्चों का पेट मज़दूरी करके पालें या दूर-दूर से पानी लाकर गुज़ारा करें। हैरानी है गरीबों को परेशान क्यों किया जा रहा है। अगर 72 घंटे में पानी की सप्लाई ठीक ढंग से न हुई तो संघर्ष कमेटी मुहल्ला निवासियों के सहयोग से संघर्ष शुरू कर देगी जिसकी ज़िम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस अवसर प्रवीण कुमार, करीना, विजय कुमार, रंगीला, अमनदीप, निम्मों, शंकरी, किरण, नीलम, भजनकौर आदि शामिल थे।

Today, due to non-availability of water supply in Mohalla Neelkanth, Ward Number 50, under the chairmanship of District Struggle Committee Chairman Karmaveer Bali, a protest was held against the Municipal Corporation by placing empty buckets. On this occasion, Karmaveer Bali said

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

ड्राइवरों के लिए आंखों की जांच शिविर का आयोजन

होशियारपुर, 17 जनवरी(TTT): राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत आज...

ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਵਿਖੇ ਪ੍ਰਾਪਰਟੀ ਟੈਕਸ,ਪਾਣੀ ਤੇ ਸੀਵਰੇਜ਼ ਦੇ ਬਿੱਲਾਂ,ਟਰੇਡ ਲਾਇਸੈਂਸ ਤੇ ਰੈਂਟ/ਤਹਿਬਜ਼ਾਰੀ ਦੀ ਕੁਲੈਕਸ਼ਨ ਸ਼ੁਰੂ : ਡਾ.ਅਮਨਦੀਪ ਕੌਰ

ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ, 17 ਜਨਵਰੀ (TTT): ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਡਾ.ਅਮਨਦੀਪ ਕੌਰ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਦਫ਼ਤਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਵਿਖੇ ਪ੍ਰਾਪਰਟੀ ਟੈਕਸ,ਵਾਟਰ ਸਪਲਾਈ ਤੇ ਸੀਵਰੇਜ਼ ਦੇ ਬਿੱਲਾਂ,ਟਰੇਡ ਲਾਇਸੈਂਸ ਅਤੇ ਰੈਂਟ//ਤਹਿਬਜ਼ਾਰੀ ਦੀ ਕੁਲੈਕਸ਼ਨ ਸ਼ੁਰੂ ਹੋ ਗਈ ਹੈ। ਇਸ ਕੰਮ ਲਈ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਦਫ਼ਤਰ ਵਿਖੇ ਕਾਊਂਟਰ ਸਥਾਪਿਤ ਕੀਤੇ ਗਏ ਹਨ ਜਿਥੇ ਕਿ ਪਬਲਿਕ ਕੰਮਕਾਜ ਵਾਲੇ ਦਿਨ ਆ ਕੇ ਆਪਣੇ ਬਿੱਲਾਂ ਦੀ ਅਦਾਇਗੀ ਕਰ ਕਰ ਸਕਦੀ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੱਸਿਆਂ ਕਿ ਪਬਲਿਕ ਦੀ ਸਹੂਲਤ ਲਈ ਕੱਲ੍ਹ...