भरवाईं स्कूल में हुआ ट्रैफिक नियमों, नशे के बारे मैं जागरूक करने को लेकर एक कार्यक्रम तथा शिक्षा -संवाद का आयोजन हुआ

Date:

भरवाईं स्कूल में हुआ ट्रैफिक नियमों, नशे के बारे मैं जागरूक करने को लेकर एक कार्यक्रम तथा शिक्षा -संवाद का आयोजन हुआ ।

भरवाईं ,ऊना,हिमाचल प्रदेश (TTT)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरवाईं में शनिवार को सड़क सुरक्षा इकाई ,पीकॉक इको क्लब , एन सी सी इकाई(6 एचपी (1) सीओवाई एनसीसी ऊना) ट्रूप नंबर 155 , राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तथा स्काउट और गाइड इकाई द्वारा स्कूल में छात्रों को ट्रेफिक नियमों तथा नशे के बारे में जागरूक करने को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया I जिसकी अध्यक्षता चिंतपूर्णी थाना प्रभारी रोहिणी ठाकुर ने की।रोड सेफ्टी तथा नशे को लेकर चिंतपूर्णी थाना प्रभारी रोहिणी ठाकुर ने अपने विचार रखे और ट्रैफिक नियमों का पालन करने तथा नशे से मुक्त रहने के लिए अपील की| थाना प्रभारी रोहिणी ठाकुर ने स्कूली छात्रों को ट्रैफिक नियमों के बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी और कहा कि तेज रफ्तार से और शराब पीकर कभी गाड़ी नहीं चलानी चाहिए क्योंकि ऐसा करने से हम खुद दुर्घटनाओं को निमंत्रण देते हैं| इस के साथ ही नशे से मुक्त रहने के लिए अपील की| इस अवसर पर बच्चों द्वारा पेंटिंग भी बनाई गई तथा बच्चों द्वारा सड़क सुरक्षा ऊपर मॉडल भी बनाया गया । उधर स्कूल के प्रधानाचार्य नरेश शर्मा ने बताया कि आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूली छात्रों को जो कई बार सड़क पर चलते हुए और वाहन को चलाते हुए ट्रैफिक नियमों को भूल जाते है या तो फिर ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी ही नहीं होती है तथा इस के साथ ही नशे से मुक्त रहने के लिए अपील की |। इस के साथ ही शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया I इसमें विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की शैक्षणिक गतिविधियों ,शिक्षा प्रगति एवम परिणाम , विद्यालय में होने वाली गतिविधियों जिसमें मुख्यतः खेल , विज्ञान प्रश्नोत्तरी ,विद्यालय प्रांगण सौन्दर्य , छात्रवृत्ति योजनाओं और स्वच्छता पखवाड़े पर अभिभावकों को प्रधानाचार्य द्वारा अवगत करवाया गया । इस मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष नीलम शर्मा ,उप प्रधानाचार्य श्री सुरेंदर सिंह, राकेश कुमार, सुनील कुमार, राजीव कौशल, राजीव कुमार, बलभद्र , ललित मोहन ,संजीव कुमार, सुरेश कुमारी,पंकज ,अच्छरा देवी,मनोज कुमार, सुनील कुमार ,रानी,कृष्ण चंद, इंदु बाला आदि मौजूद रहे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

गांव थेंदा चिपड़ा की छात्रा गुरलीन कौर ने एनएमएमएस परीक्षा पास करके चमकाया क्षेत्र का नाम

होशियारपुर /दलजीत अजनोहा सरकारी मिडिल स्कूल थेंदा चिपड़ा की...

नवनियुक्त शिक्षकों को पदभार ग्रहण करने पर सम्मानित किया गया।

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा राजकीय अध्यापक संघ एवं पुरानी पेंशन बहाली...

होशियारपुर पुलिस ने विभिन्न मामलों में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफ्तार

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा श्री संदीप कुमार मलिक आईपीएस पुलिस जिला...

ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ ਦੇ ਸਕਸ਼ਮ ਵਸ਼ਿਸ਼ਟ ਨੇ ਸੀ.ਏ.ਜੀ. ਦੀ ਕੌਮੀ ਪ੍ਰੀਖਿਆ ‘ਚ ਪਹਿਲਾ ਸਥਾਨ ਹਾਸਲ ਕਰ ਇਤਿਹਾਸ ਰਚਿਆ

 ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ ਦੇ 20 ਸਾਲਾ ਸਕਸ਼ਮ ਵਸ਼ਿਸ਼ਟ ਨੇ ਸਰਟੀਫਿਕੇਟ ਕੋਰਸ...