
(TTT)होशियारपुरः- एक जोत सेवा समीति जगतपुरा, होशियारपुर की ओर से मुहल्ला भवानी नगर, होशियारपुर में एक समारोह का आयोजन किया गया।

समीति के सरपरस्त कुलदीप सिंह पत्ती को पंजाब सरकार की ओर से स्टेट अवार्ड मिलने की खुशी में कुलदीप सिंह पत्ती के परिवार की ओर से एक ज़रूरतमंद अंगहीन व्यक्ति को व्हील चेयर भेंट की गई। समीति के सीनियर उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह पत्ती ने समीति की गतीविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समीति की ओर से ज़रूरतमंद लड़कियों के विवाह, स्कूल-कॉलेज की फीसें, बज़ुर्गों को गर्मियों-सर्दियों के कपड़े, स्कूल के बच्चों को स्टेशनरी, ज़रूरतमंद व्यक्तियों को राशन, सिलाई मशीने तथा अन्य ज़रूरत का सामान उपलब्ध करवाया जाता है। समीति के सरपरस्त कुलदीप सिंह पत्ती ने अपने विचार प्रगट करते हुये कहा कि समीति समाज सेवा के कार्यों को आने वाले समय में भी जारी रखेगी तथा भलाई के कार्यों में तेज़ी लाई जायेगी। इस अवसर पर कुलदीप सिंह पत्ती, सुरजीत सिंह पत्ती, कुलविन्दर कौर पत्ती,पूजा रानी पत्ती, एकजोत पत्ती तथा परिवार के अन्य मैंबर उपस्थित थे।

