(TTT)आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अवैध शराब के दुष्प्रभावों को रोकने के लिए आबकारी विभाग की ओर से आज सुबह 7:00 बजे दसूहा उपमंडल के गांव भीखोवाल, बुधोबरकत व टेरकियाना के मंड क्षेत्रों में एक बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया।
एक्साइज अधिकारी होशियारपुर 1 व 2 नवजोत भारती व सुखविंदर सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस अभियान का संचालन ईटीआई दसूहा, मुकेरियां व हरियाना लवप्रीत सिंह, कुलवंत सिंह व अनिल कुमार ने आबकारी पुलिस होशियारपुर रेंज के साथ मिलकर किया। छह घंटे तक गांव भीखोवाल, बुधोबरकत और टेरकियाना के ब्यास नदी के साथ-साथ मंड क्षेत्रों के पूरे हिस्से की तलाशी अभियान के दौरान 2 चालू भट्टियां, 8 तिरपाल, 8 फीट प्लास्टिक पाइप, 5 ड्रम, 4 प्लास्टिक कंटेनर, 2 चांदी के बर्तन व 3 उपकरण बरामद किए। इस अभियान में 64000 किलोग्राम लाहन और 45 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। लाहन और अवैध शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update
News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News