खेलों को प्रोत्साहित कर पंजाब सरकार ने प्रदेश के नौजवानों को दी है नई दिशाः ब्रम शंकर जिंपा

Date:

खेलों को प्रोत्साहित कर पंजाब सरकार ने प्रदेश के नौजवानों को दी है नई दिशाः ब्रम शंकर जिंपा

– कैबिनेट मंत्री ने रेलवे मंडी स्पोर्ट्स एंड वेलफेयर क्लब को दिया 2 लाख रुपए का चैक

– कहा, समाज निर्माण में वेलफेयर क्लबों का अहम योगदान

होशियारपुर, 12 जुलाई (बजरंगी पांडेय ):

कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार खेलों को प्रोत्साहित कर प्रदेश के नौजवानों को नहीं दिशा प्रदान कर रही है। प्रदेश में खेल का नया माहौल पैदा हुआ है, जिससे नौजवानों में एक नया जोश पैदा हुआ है। वे आज सुबह रेलवे मंडी ग्राउंड में रेलवे मंडी स्पोर्ट्स एंड वेलफेयर क्लब को 2 लाख रुपए का चैक सौंपने के दौरान संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार भी मौजूद थे।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वेलफेयर क्लब समाज निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार नौजवानों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में आगे ले जाने के लिए हमेशा से ही प्रयासरत है, यही कारण है कि आज पंजाब ने खेलों में मामलों में पूरे देश में अलग मुकाम हासिक कर लिया है। उन्होंने मुख्य मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने समाज सेवी संस्थाओं को हमेशा प्रोत्साहित किया है और हमेशा उनके लिए आगे आए हैं। इस मौके पर पार्षद बलविंदर कतना, क्लब के प्रधान जगविंदर सिंह रामगढ़, महासचिव सतीश राणा, वित्त सचिव लोकेश पुरी, कमलजीत सिंह, जोगा सिंह, विकास त्रिखा, सुखविंदर सिंह राजू, इंजीनियर सुलक्खन सिंह, रजिंदर सिंह जिंदी, सुरिंदर कुमार भी मौजूद थे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

बेहतर सरकारी स्कूल बनाम आम नागरिक के बच्चों को बेहतर शिक्षा – डा राज कुमार चब्बेवाल 

होशियारपुर(TTT): सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा के साथ साथ...

विधायक ब्रम शंकर जिम्पा ने 16.14 लाख की लागत से लगाई गई स्ट्रीट लाइटों की करवाई शुरुआत

पंजाब सरकार ने गांवों-शहरों में बुनियादी सुविधाओं का स्तर...