क्या सुनीता विलियम्स को मिलेगा ओवरटाइम का खर्चा? राष्ट्रपति ट्रंप ने दिया जवाब’…मैं तो अपने जेब से…’

Date:

अंतरिक्ष में करीब 286 दिन बिताने के बाद बुधवार (19 मार्च) को सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और बुच विल्मोर धरती पर वापस आ गए। दोनों अंतरिक्ष यात्री फिलहाल रिहैबिलिटेशन सेंटर पर रखा गया है। करीब 45 दिनों तक दोनों की देखभाल की जाएगी।इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि अंतरिक्ष में अधिक समय तक रहने के लिए उन्हें ओवरटाइम का भुगतान किया जाएगा। राष्ट्रपति ट्रंप ने ये भी कहा कि वो अपने निजी फंड से दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को ओवरटाइम देंगे।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रंप कहा,”अगर मुझे जरूरत पड़ी है तो मैं इसे अपने ही पैसे से भुगतान करूंगा। मैं एलन मस्क का धन्यवाद करना चाहता हूं क्योंकि सोचिए अगर वो नहीं होते तो क्या होता।”

बता दें कि दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को NASA के अन्य अंतरिक्षयात्रियों की तरह ही एक मानक वेतन प्राप्त करते हैं। NASA के कर्मचारियों को हफ्ते में 40 घंटे काम करने होते हैं। वहीं, ओवरटाइम, सप्ताहांत या छुट्टियों के लिए अतिरिक्त भुगतान नहीं मिलता है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related