मंडी में फसलों के साथ लगी वोटर जागरुकता की बोली
– जिला स्वीप टीम की ओर से वोटर जागरुकता के लिए अपनाया गया नायाब ढंग
– बोली लगाकर वोटरों को मतदान के प्रति किया जागरुक
होशियारपुर, 03 मई ( GBC UPDATE ): जिला स्वीप टीम की ओर से रोजाना अलग-अलग ढंग से जिले के वोटरों को मतदान के प्रति जागरुक किया जा रहा है ताकि जिला 70 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त कर सके। इसी कड़ी में जिला स्वीप नोडल अधिकारी प्रीत कोहली, सहायक स्वीप नोडल अधिकारी अंकुर शर्मा के नेतृत्व में स्वीप टीम ने आज होशियारपुर मंडी में फसलों के साथ-साथ वोटर जागरुकता की बोली लगाई। डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला निर्वाचन अधिकारी कोमल मित्तल के नेतृत्व में जिला स्वीप टीम की ओर से वोटर जागरुकता के लिए अपनाए गए इस नायाब ढंग को सभी की ओर से खूब सराहा और 1 जून को मतदान की शपथ ली गई।
शुक्रवार सुबह 6 बजे जब रहीमपुर मंडी में आई सब्जियों व फलों की बोली लगाई जा रही थी, इसी दौरान पंजाब की पारंपरिक वेशभूषा में डफली व चिमटा लेकर पहुंची स्वीप टीम ने वोटरों को मतदान के प्रति जागरुक करने के लिए वोटर जागरुकता की ऐसी बोली लगाई कि हर कोई उन्हें देखने के साथ-साथ उनकी वीडियो बनाने लगा। पहले तो लोगों को समझ में नहीं आया कि यह हो क्या रहा है लेकिन धीरे-धीरे माजरा उनके समझ में आया और सभी ने उत्साह के साथ वोटर जागरुकता की बोली में हिस्सा लिया।
रहीमपुर मंडी में पहुंची स्वीप टीम ने वोटर जागरुकता की बोली लगाते हुए लोगों से पूछा कि वे 1 जून को कितने बजे मतदान करने घर से जाएंगे। किसी ने दोपहर 1 बजे, किसी ने 12, किसी ने सुबह के 10 और किसी ने 8 बजे के समय का कहते हुए मतदान करने के लिए वोटर जागरुकता की बोली लगाई। इस दौरान बोलीकारों को जिला स्वीप टीम की ओर से वोटर जागरुकता टोपी (हैट) देकर सम्मानित किया गया। मंडियों में रोज व्यापारी सभी फसलों, सब्जियों व फलों की बोली लगाकर किसानों से खरीदते है। इसी कड़ी में आज जिला स्वीप टीम ने वोटर जागरुकता बोली लगाकर लोगों को 1 जून 2024 को सुबह जल्द से जल्द मतदान करने के लिए वोटर जागरुकता की बोली लगाई ताकि किसान, व्यापारी, मजदूर सभी चुनाव के इस पर्व में अपना योगदान देकर मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करें। इस दौरान सहायक नोडल अधिकारी मीडिया कम्यूनिकेशन रजनीश गुलियानी, नीरज धीमान व स्वीप टीम से लोकेश शर्मा ने वोटर जागरुकता की बोली में साथ दिया।