सर्वहितकारी विद्या मंदिर होशियारपुर के आठवीं के छात्र आदर्श साई शर्मा ने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड मेरिट में स्थान प्राप्त करके बढ़ाया गौरव
होशियारपुर 1 मई (बजरंगी पांडे):
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड मोहाली द्वारा आठवीं कक्षा की मेरिट सूची घोषित की गई। जिसमें सर्वहितकारी विद्या मंदिर होशियारपुर के छात्र आदर्श साई शर्मा ने 98.6% अंक प्राप्त करके मेरिट में स्थान प्राप्त किया।
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की मेरिट सूची में विद्यालय के छात्र आदर्श ने इन अंकों के साथ होशियारपुर जिले में चौथा व पंजाब में आठवां स्थान हासिल किया। मैरिट सूची आने के बाद विद्यालय व परिवार में
खुशी की लहर दौड़ पड़ी। सभी ने छात्र आदर्श को बधाई दी। आदर्श ने बताया कि वे प्रतिदिन 8 घंटे पढ़ाई करता था एवं समय-समय पर विद्यालय के अध्यापकों का सहयोग भी मिलता रहा। जिसके
परिणामस्वरूप ही वह इस लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल रहा। वहीं विद्यालय स्तर पर छात्र आदर्श ने 98.6% अंक लेकर प्रथम, मयंक कुमार ने 96.1% अंक लेकर द्वितीय व श्रुति शर्मा ने 95.6% अंक
लेकर तृतीय स्थान प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। इसके अतिरिक्त विद्यालय के 12 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए व सभी छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। छात्रों की इस सफलता
पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण पुंज ,प्रबंध समिति के प्रधान भारत गंडोत्रा, प्रबंधक मनीष सिंगला व प्रबंध समिति के सदस्यों ने हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर संदीप जोशी व अर्जुन सिंह भी उपस्थित रहे।
प्रधान भारत गंडोत्रा ने प्रबंध समिति की तरफ से प्रथम छात्र को ₹5100, द्वितीय छात्र को ₹2100 व तृतीय छात्र को ₹1100 की राशि प्रदान करके उनके साहस को बढ़ाया। सभी अध्यापकों ने छात्रों की
इस सफलता की खूब सराहना की। प्रधानाचार्य ने आदर्श के पारिवारिक सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि सतत परिश्रम, अभिभावकों व अध्यापकों के सहयोग से ही छात्र ने इस सफलता को हासिल किया है।
छात्रों की इस सफलता से विद्या भारती पंजाब व विद्यालय गौरवान्वित हुआ है।