हिमाचली चेरी की धमाकेदार एंट्री, पहले दिन 250 रुपये किलो बिकी
( REENA SAHOTA) हिमाचली चेरी की मंडी में धमाकेदार एंट्री हुई है। पहले ही दिन चेरी को रिकॉर्ड 250 रुपये प्रति किलो दाम मिला है। शनिवार को शिमला जिले के कुमारसैन के धनापाणी से चेरी की पहली खेप ढली मंडी पहुंची। 14 बॉक्स चेरी को अधिकतम 250 रुपये प्रति किलो तक दाम मिले। चेरी लेकर मंडी पहुंचे बागवान कपिल चौहान ने बताया कि बीते वर्ष के मुकाबले इस वर्ष चेरी की बंपर फसल है। शुरुआत में ही रिकॉर्ड रेट मिला है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में और भी अच्छे दाम मिलेंगे। कपिल ने बताया कि वह चेरी का उत्पादन बतौर नगदी फसल करते हैं। धनापाणी चेरी के उत्पादन के लिए विख्यात है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/IFXkmf3_3xE?si=2WShZ9ZM291oX21g” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share” referrerpolicy=”strict-origin-when-cross-origin” allowfullscreen></iframe>