News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

घर की छत पर गिरा अंतरिक्ष स्टेशन का कचरा

घर की छत पर गिरा अंतरिक्ष स्टेशन का कचरा

कचरे का वजन 72 ग्राम एवं लंबाई चार इंच है इंटरनेट मीडिया

(TTT)वाशिंगटन, एजेंसीः तकरीबन एक महीने पहले अमेरिका के फ्लोरिडा में एक घर की छत पर आकाश से गिरी वस्तु का रहस्य आखिकार सुलझ गया है। घर के मालिक के अनुसार रहस्यमयी वस्तु को देखकर उन्हें लगा था कि यह अंतरिक्ष से जुड़ी कोई चीज हो सकती है। इसके बाद उन्होंने नासा को इसकी जानकारी दी। वस्तु की जांच के लिए नासा उसे अपने साथ ले गई। नासा ने अब पुष्टि की है कि यह वास्तव में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आइएसएस) का कचरा है। यह हाइड्राइड बैट्रियों के 2630 किलो के कार्गो पैलेट का अवशेष है, जिसे 2021 में आइएसएस से हटा दिया गया था। पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश के दौरान हार्डवेयर के पूरी तरह से जलने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अंतरिक्ष मलबे का वजन 72 ग्राम एवं लंबाई चार इंच है।