News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

आखिर खरीद केंद्रों में गेहूं बेचने पहुंचे किसान

आखिर खरीद केंद्रों में गेहूं बेचने पहुंचे किसान

(TTT)प्रदेश में किसानों से गेहूं की फसल खरीदने के लिए बनाए गए गेहूं खरीद केंद्रों में खरीद शुरू हो गई है। पहले दिन शुक्रवार को किसानों से 8.35 एमटी गेहूं की फसल की खरीद की गई है। प्रदेश में चार अप्रैल से गेहूं खरीद केंद्र खोल दिए गए थे। किसान करीब दो सप्ताह बाद गेहूं खरीद केंद्रों में फसल बेचने पहुंचे हैं। गेहूं की फसल बेचने के लिए विभाग के पोर्टल पर अब तक 471 किसानों ने पंजीकरण करवाया है। 471 में से 201 किसानों को गेहंू की फसल बेचने के लिए टोकन जनरेट किए गए हैं। राज्य नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा किसानों से गेहूं की फसल की खरीद की जाएगी। विभाग द्वारा किसानों से दस हजार मीट्रिक टन गेहूं की फसल खरीदने का लक्ष्य तय किया गया है। प्रदेश में किसानों से गेहूं की फसल की खरीद करने के लिए दस गेहूं खरीद केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें अनाज मंडी फतेहपूर, मिलवां, इंदौरा, रियाली, नगरोटा बगवां/टांडा कोहली जिला कांगड़ा, धौलाकुआं, पावंटा साहिब जिला सिरमौर, मार्केट यार्ड नालागढ़, मलपुर बद्दी जिला सोलन तथा मार्केट यार्ड टकारला, रामपुर जिला ऊना शामिल है। इन मंडियों के माध्यम से किसानों से गेहूं फसल की जाएगी।