मोहित कांगो बने यूथ सिटीजन कौसिल पंजाब के शहरी अध्यक्ष
– 25 साल से यूथ सिटीजन कौसिल पंजाब लोगों की भलाई के लिए कर रही कार्य: डा. रमन घई
होशियारपुर (GBC UPDATE):। यूथ सिटीजन कौंसिल पंजाब के जिला अध्यक्ष डा. पंकज शर्मा ने समाज सेवी मोहित कांगो को कौंसिल का शहरी अध्यक्ष नियुक्त किया। इस अवसर पर कौंसिल के प्रदेश अध्यक्ष डा. रमन घई ने विशेष तौर पर पहुंचकर मोहित को शहरी अध्यक्ष बनने पर बधाई दी। इस अवसर पर डा. घई ने कहा कि यूथसिटीजन कौंसिल पंजाब पिछले 25 सालों से गरीब बच्चों की पढ़ाई, जरुरतमंद के ईलाज व गरीब बच्चियों की शादियों के अलावा समाज में हर तरह से सामाजिक कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कौंसिल के पूरे पंजाब के हर जिले में जिला यूनिट पूरी मेहनत से लोग भलाई के कार्य में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मोहित कांगो को उनके द्वारा समाज में किए जा रहे कार्यों को देखते हुए उन्हें कौंसिल का शहरी अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डा. पंकज शर्मा ने कहा कि पिछले कई सालों से यूथ सिटीजन कौंसिल पंजाब जरुरमंदों बच्चों की पढ़ाई करवाकर उनके व्यवसाहिक जीवन में अच्छे मुकाम तक पहुंचा चुकी है। डा. पंकज शर्मा ने कहा कि मोहित कांगो के शहरी अध्यक्ष बनने से यूथ सिटीजन कौंसिल पंजाब को होशियारपुर में और मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर मोहित कांगो ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी गई है वह पूरी मेहनत से लोगों की सेवा में कार्य करते हुए उसे निभाएंगे। इस अवसर पर मनोज शर्मा, गगनदीप, रोहित कांगो, गोपी, मनिंदर अटवाल, बिल्ला, विशाल ठाकुर, पारस, सैम सिंह, संपत, गग्गी, रोहित, कपिल, काला, वनिश, आदि मौजूद थे।