स्पेशल बच्चों के उमंग सीजन-6 की तैयारियां पूरी, 13 से होगा शुरू-परमजीत सचदेवा
देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचेंगे स्पेशल बच्चे, जेमस कैंब्रिज में होगा कार्यक्रम
होशियारपुर (GBC):। स्पेशल ओलंपिक्स इंडिया पंजाब चैप्टर के नेतृत्व में और जेएसएस आशा किरण स्पेशल स्कूल जहानखेला और आशादीप वेलफेयर सोसाइटी की देखरेख में स्पेशल बच्चों से संबंधित सभयचारक कार्यक्रम उमंग सीजन-6 प्रतियोगिता 13 अप्रैल को जेमस कैंब्रिज स्कूल होशियारपुर में शुरू होगी, इस संबंध में जानकारी देते हुए स्पेशल ओलंपिक्स इंडिया पंजाब चैप्टर के एरिया डायरेक्टर परमजीत सिंह सचदेवा ने बताया कि हमारी पूरी टीम पिछले सालों में हुए 5 सीजन की सफलता से उत्शाहित है और इस बार कार्यक्रम का दायरा बढ़ाया गया है, जिस तहत उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों जिनमे जंमू कश्मीर, हिमाचल, चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा की टीमें हिस्सा लेने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि विजेताओं को 2 लाख तक के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे और प्रत्येक भाग लेने वाले बच्चे को सममानित भी किया जाएगा। परमजीत सचदेवा ने बताया कि इस कार्यक्रम को दो श्रेणियों में बांटा गया है, जिसमें छोटे और बड़े स्कूल की श्रेणी है, 50 बच्चों वाले स्कूलों को छोटी श्रेणी में रखा गया है और इससे अधिक बच्चों वाले स्कूल बड़ी श्रेणी में आते हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम शनिवार को डीसी कोमल मित्तल और एस.एस.पी. सुरिंदर लाबा द्वारा सुबह 11 बजे शुरू करवाएगे और 14 अप्रैल को समापन समारोह में मुखय अतिथि के रूप में संजीव बासल पहुंचेगे जो बच्चों को प्रोत्साहित करेंगे। परमजीत सचदेवा ने कहा कि यह कार्यक्रम अपनी तरह का एक अलग कार्यक्रम है और भारत में कोई भी राज्य विशेष बच्चों के लिए इस तरह का कार्यक्रम आयोजित नहीं करता है। उन्होंने बासल ग्रुप आफ एजुकेशन को धन्यवाद देते हुए कहा कि ग्रुप पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहा है, जिसमें टीमों के भोजन एव आवास की व्यवस्था की गई है। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों की नृत्य, समूह नृत्य और अलग-अलग थीम की प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी और लडक़े और लड़कियों के लिए अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इस मौके पर आशादीप वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष तरणजीत सिंह सीए, सचिव हरबंस सिंह, कर्नल गुरमीत सिंह, प्रिंसिपल शैली शर्मा, मलकीत सिंह महेरू, हरमेश तलवाड़, राम कुमार शर्मा, लोकेश खन्ना और बलराम कुमार भी मौजूद थे।
News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update
News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News