अनुराग ठाकुर बोले, भाजपा की झोली में डालेंगे सभी सीटें
आज प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की यह हालत है कि उनके टिकट पर कोई चुनाव लडऩे वाला तक नहीं मिल रहा। इसके साथ ही आज जनता प्रदेश सरकार से पूछ रही है कि विधानसभा चुनाव में दी गई गारंटियों का क्या हुआ। ये शब्द केंद्रीय सूचना, प्रसारण, युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहे। अनुराग ठाकुर दो दिनों से हिमाचल प्रवास पर हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि पूरे देश में भाजपा और एनडीए के 400 पार के संकल्प को हिमाचल प्रदेश अपनी चारों लोकसभा सीटों का योगदान देकर सिद्धि तक पहुंचने को तैयार है। कांग्रेस के झूठे वादों और भ्रष्ट इरादों के परिणाम स्वरूप हिमाचल उपचुनावों में भी छह की छह विधानसभा सीटों का भाजपा की झोली में आना तय है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/rHcWgk5gEjg?si=ECprLGzv4_vclRKe” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share” referrerpolicy=”strict-origin-when-cross-origin” allowfullscreen></iframe>