News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

हम मिलकर मतदान वाले दिन मतदान केन्द्र पर जाकर वोट पोल करेंगे:संजीव अरोड़ा

(GBC UPDATE):भारत विकास परिषद के अध्यक्ष व प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा ने लोगों को विशेष तौर पर युवा वर्ग को अपील करते हुये कहा कि अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करते हुये वोट अवश्य डालें। क्योंकि एक मजबूत लोकतन्त्र के निर्माण में युवा वर्ग की एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है। श्री अरोड़ा ने कहा कि लोकतन्त्र  में एक-एक वोट का महत्व होता है। इसलिये हमें मतदान के दिन अपने साथ-साथ अपने परिवार, पड़ोसियों व अन्य लोगों को प्रेरित करना चाहिये ताकि प्रत्येक व्यक्ति सरकार चुनने में अपनी अहम भूमिका निभा सकें। वैसे तो लोगों को जागरूक करने हेतु चुनाव आयोग ने अभियान चला रखा है पर यह तभी सार्थक होगा अगर हम मिलकर मतदान वाले दिन मतदान केन्द्र पर जाकर वोट पोल करेंगे।संजीव अरोड़ा ने कहा कि उन्होंने अपनी नौकरी के दौरान भी सरकार की प्रत्येक स्कीम को घर-घर पहुंचाते थे तथा कोई कसर नही छोड़ी। अब उन्होंने निर्णय लिया है कि वह लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करेंगे। विशेष तौर पर युवा वर्ग को और उन्होंने कहा कि वह भारत विकास परिषद के साथ-साथ अन्य सामाजिक संगठनों को साथ लेकर भी मतदान के प्रति सैमीनार द्वारा व लोगों को मिलकर जागरूक करेंगे। ताकि प्रत्येक व्यक्ति अपनी वोट को पोल कर सके और एक मजबूत सरकार चुनने में अपनी भागीदारी दे सके।श्री अरोड़ा ने बच्चों के अभिभावकों को भी अपील की कि अगर उनका बच्चा 18 वर्ष का हो गया है तो उनकी वोट अवश्य बनवाये और जिसकी वोट बन चुकी है वह अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे। क्योंकि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतन्त्र देश है जहां पर वोट के बल पर ही सरकार का गठन हेाता है। इसलिये हमें ज्यादा  से ज्यादा संख्या में मतदान केन्द्र पहुंचकर बिना किसे लालच अथवा डर के अपने मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित करना चाहिये। तांकि एक ईमानदार व विकास करने वाली सरकार चुनी जा सके।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/NDZFR_SHWBY?si=dPh045BTae-W3o51″ title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share” referrerpolicy=”strict-origin-when-cross-origin” allowfullscreen></iframe>

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/6Aarbs36xEA?si=zV2_PYVfvsF8-5bl” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share” referrerpolicy=”strict-origin-when-cross-origin” allowfullscreen></iframe>