प्रत्याशी ने किसी नेता को किन्नौरी टोपी पहनाई तो 700 रुपये जुड़ेंगे खर्च में
(TTT)लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी प्रचार के दौरान अगर किसी एक नेता को किन्नौरी टोपी पहनाता है तो उसके खर्च में 700 रुपये जुड़ेंगे। चुनाव आयोग ने कुल्लवी टोपी के रेट 350 से 400 रुपये निर्धारित हैं। मफलर 200 रुपये, रामपुर लोस क्षेत्र में शॉल 1,600 रुपये जबकि शिमला जिले के अन्य क्षेत्रों में एक हजार रुपये खाते में जुड़ेंगे। कार्यकर्ताओं को दिए जाने वाले चाय-समोसे पर 15-15 रुपये, मटन-चिकन पर 255 रुपये और मिठाई पर 500 रुपये तक खर्च कर सकेंगे। निर्वाचन समितियों ने चुनाव खर्च पर निगरानी की प्रक्रिया के तहत प्रत्याशियों के लिए दरें तय कर दी हैं। हर चीज का हिसाब चुनाव आयोग को देना होगा। जिला शिमला में शिमला और मंडी दो संसदीय क्षेत्र आते हैं। दोनों के प्रत्याशियों के लिए अलग-अलग दाम हैं। जुब्बल-कोटखाई विस क्षेत्र में प्रत्याशी लोगों को मांसाहारी भोजन कराने के लिए 120 रुपये प्रति थाली खर्च कर सकते हैं। हालांकि, मंडी संसदीय सीट के रामपुर विस क्षेत्र में प्रत्याशी इस पर 255 रुपये खर्च कर सकेंगे। चौपाल में 240, कसुम्पटी, शिमला ग्रामीण और रोहड़ू में 200, शिमला शहरी तथा ठियोग में 250 रुपये मटन और चिकन पर खर्च कर सकेंगे।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/s7Ttl2p0JSQ?si=uuq0ks1adygy4uH4″ title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share” referrerpolicy=”strict-origin-when-cross-origin” allowfullscreen></iframe>