वोटर जागरुकता व नशा मुक्त पंजाब अभियान को समर्पित साइकलोथान इवेंट में होशियारपुर वासियों ने दिखाया जोश
-जिला प्रशासन के सहयोग से करवाई गई ‘सचदेवा स्टाक्स होशियारपुर साईकलोथान’ में 350 से ज्यादा साइकिलिस्टों ने लिया भाग
– देश-विदेश से आए प्रोफेशनल साइकिलिस्टों ने 100 व 200 किलोमीटर साइकिलिंग इवेंट में दिखाया दम
– एस.एस.पी सुरेंद्र लांबा ने साईकलोथान को हरी झंडी दिखा किया रवाना
होशियारपुर, 07 अप्रैल (बजरंगी पांडे ):
जिला प्रशासन के सहयोग से फिट बाईकर्स क्लब की ओर से बड़े स्तर के साइकलोथान इवेंट ‘सचदेवा स्टाक्स होशियारपुर साईकलोथान’ में होशियारपुर वासियों ने खूब जोश दिखाया। लोक सभा चुनाव 2024 के लिए वोटर जागरुकता व ‘नशा मुक्त पंजाब’ की थीम पर करवाए गए इस साइकलोथान में 8 वर्ष से 80 वर्ष आयु के देश के अलग-अलग राज्यों के अलावा विदेश से भी प्रोफेशनल साइकिलिस्टों ने हिस्सा लिया। इस इवेंट में 100 किलोमीटर साइकिलिंग में 300 व 200 किलोमीटर साइकिलिंग में 35 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
सबसे पहले साइकलोथान की शुरुआत एस.एस.पी होशियारपुर सुरेंद्र लांबा, फिट बाईकर्स क्लब के अध्यक्ष परमजीत सिंह सचदेवा, डी.एस.पी अमरनाथ व जिला स्वीप नोडल अधिकारी प्रीत कोहली की ओर से हरी झंडी देकर रवाना किया गया। परमजीत सिंह सचदेवा ने बताया कि पूरी दुनिया में साइकिलिंग के क्षेत्र में अपना मुकाम हासिल करने वाले साइकिलिस्ट डा. अमित समर्थ, डा. पवन ढींगरा. रावी बदेशा, आदिल तेली, मेघा जैन ने विशेष तौर पर हिस्सा लेकर इस इवेंट की शोभा बढ़ाई। इस दौरान एस.एस.पी की ओर से इन अंतर्राष्ट्रीय साइकिलिस्टों का भी सम्मान किया गया।