News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

महिला वोटरों को जागरुक करने के लिए मेहंदी व रंगोली मुकाबले करवाए

महिला वोटरों को जागरुक करने के लिए मेहंदी व रंगोली मुकाबले करवाए
– पहली बार वोटर बनी किशोर लड़कियों ने उत्साह से लिया भाग
मुकेरियां/ होशियारपुर, 4 अप्रैल (बजरंगी पांडेय):

डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल के दिशा निर्देशों व उप मंडल मजिस्ट्रेट मुकेरियां अशोक कुमार के नेतृत्व में बाल विकास प्रोजैक्ट अधिकारी मुकेरियां कुमारी मंजू बाला की ओर से स्वीप गतिविधियों के अंर्तगत गांव डुगरी राजपूतां में महिला वोटरों व विशेष तौर पर फस्र्ट टाइम वोटर्रज को जागरुक करने के लिए मेहंदी व रंगोली मुकाबले करवाए गए। इस दौरान पहली बार वोटर बनी किशोर लड़कियों ने वोट डालने के लिए जागरुक करते हुए अपने हाथों से बहुत ही बढ़िया मेहंदी के डिजाइन बनाए, जिसको देख कर पता लग रहा था कि ब्लाक मुकेरियां में महिलाओं को 100 प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए बेहद उत्साह है। आंगनवाड़ी वर्करों की ओर से अलग-अलग रंगोली के डिजाइन बनाकर गांव की महिलाओं को हर हालत में वोट डालने के लिए प्रेरित किया गया। सुपरवाइजर सीमा देवी व सुपरवाइजर रविंदर कौर की ओर से किशोर लड़कियों व महिलाओं को बताया गया कि किस तरह हम अपनी वोट का सही इस्तेमाल कर लोकतंत्र को मजबूत कर सकते हैं व अपनी आवाज ऊपर तक पहुंचा सकते है। उन्होंने लोक सभा चुनाव 2024 के लिए पंजाब में 1 जून को पड़ने वाली वोटों वाले दिन हर हालत में वोट डालने के लिए कहा। इस मौके पर सुपरवाइजर मोनिका शर्मा, सुपरवाइजर उर्मिला रानी व सुपरवाइजर राज कुमार के अलावा बड़ी गिनती में आंगनवाड़ी वर्करों, गांव की महिलाओं व पहली बार वोटर बनी किशोर लड़कियां मौजूद थे।