चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन संबंधी सी-विजिल एप के माध्यम से की जा सकती है शिकायत
होशियारपुर,27 मार्च(GBC UPDATE):
लोक सभा चुनाव संबंधी आदर्श चुनाव आचार संहिता को सख्ती से लागू करने के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से लगातार प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी के अंतर्गत चुनाव आयोग ने सी-विजिल नाम की मोबाइल एप लांच की है। यह जानकारी देते हुए जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर कोमल मित्तल ने बताया कि इस एप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी शिकायत दर्ज करवा सकता है। इस तरह दर्ज करवाई शिकायत पर 100 मिनट के अंदर-अंदर कार्रवाई की जाती है।
उन्होंने कहा कि यह एप उस लोकेशन को अपने आप उठा लेती है, जहां व्यक्ति शिकायत कर रहा है और कैमरे के साथ लाइव फोटो या वीडियो शूट कर अपलोड की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस एप पर सिर्फ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी शिकायत ही भेजी जाएं व आम अलग-अलग विभागों से संबंधित अन्य शिकायतें इस एप पर न भेजी जाएं। उन्होंने जिला वासियों को कहा कि यदि कहीं भीं चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा हो तो वे इस एप के माध्यम से शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसके अलावा अन्य जानकारी के लिए जिला स्तरीय चुनाव कंट्रोल रुम, जिसका नंबर 1950 है, पर भी संपर्क किया जा सकता है।