News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

स्पेशल बच्चों की दुआओं के कारण ही मैं आज स्वस्थ हूं -मलकीत महेरू

स्पेशल बच्चों की दुआओं के कारण ही मैं आज स्वस्थ हूं -मलकीत महेरू
जेएसएस आशा किरण स्पेशल स्कूल में मनाया गया जन्मदिन

होशियारपुर 14 मार्च (बजरंगी पांडेय ): जेएसएस आशा किरण स्पेशल स्कूल जहानखेला में आशादीप वेलफेयर सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष मलकीत सिंह महेरू का जन्मदिन मनाया गया। आशादीप वेलफेयर सोसायटी के सलाहकार परमजीत सिंह सचदेवा ने मलकीत सिंह महेरू को जन्मदिन की बधाई देते हुए अपने पारिवारिक मैंबरों का स्कूल में स्वागत किया, उनके परिवार में पुत्र बलजीत सिंह, श्रीमती पुनीत कौर, बेटी रिपजीत कौर, चरणजीत कौर और हरदीप सिंह हाजिर रहें। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा मलकीत सिंह महेरू को शुभकामनाएं भी दी गईं। आसरा प्रोजेक्ट एव स्कूल कमेटी के चेयरमैन कर्नल गुरमीत सिंह ने मलकीत सिंह महेरू द्वारा सोसाइटी को दी गई सेवाओं को याद करते हुए कहा कि श्री. महेरू आशादीप वेलफेयर सोसायटी के वित्त सचिव, महासचिव और अध्यक्ष रह चुके हैं और उन्होंने अपनी जिंमेवारी पूरी लगन से निभाई है। इस मौके पर मलकीत सिंह महेरू ने स्कूल को 21 हजार रुपये का दान दिया और स्कूली बच्चों व स्टाफ के लिए लंगर लगवाया। इस अवसर पर रेशम सिंह द्वारा 16,000, हरबंस सिंह सैनी द्वारा 51,000 तथा साहिल कपाटिया द्वारा 5,000 का चेक विद्यालय को सौंपा गया। इस अवसर पर मलकीत सिंह महेरू ने कहा कि विशेष बच्चों के आशीर्वाद से ही वे आज भी स्वस्थ हैं। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट हरीश चंद्र एरी, सचिव हरबंस सिंह ने भी मलकीत महेरू को बधाई दी। इस समय कैशियर हरीश ठाकुर, राम आसरा, हरमेश तलवाड़, डा. जगमोहन दर्दी, राम कुमार शर्मा, कुलवंत सिंह, एसपी जोशी, सुरेश चंद कपाटिया, लोकेश खन्ना, कोर्स कोऑर्डिनेटर बरिंदर कुमार, प्रिंसिपल शैली शर्मा भी मौजूद रहे। अंत में आशादीप वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष तरनजीत सिंह सी.ए. ने मलकीत सिंह महेरू व उनके परिवार का धन्यवाद किया गया।
कैप्शन-मलकीत सिंह महेरू का स्वागत करते स्कूली बच्चे व सोसायटी सदस्य।