News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

एन.सी.यू.आई प्रोजेक्ट होशियारपुर ने ’प्राकृतिक कृषि’ पर 3 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया

एन.सी.यू.आई प्रोजेक्ट होशियारपुर ने ’प्राकृतिक कृषि’ पर 3 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया

(TTT)एन.सी.यू.आई, प्रोजेक्ट होशियारपुर पंजाब ने श्री अनिल लांबा जिला प्रोजेक्ट अधिकारी की देख रेख में ‘पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम‘ के अंतर्गत प्राकृतिक कृषि के विषय 3 दिवसीय कार्यक्रम (26 से 28 फरवरी 2024) का आयोजन व्रदर्ज़ फार्म, गांव नलोया में किया। इस दौरान श्री लांबा ने किसानों को प्राकृतिक और जैविक खेती के बारे में जानकारी दी। श्री अश्विनी कुमार सी.ई.आई. ने उन्हें सहकारी समिति के बारे में, उनके मुख्य लक्ष्यों और उद्देश्यों के बारे में बताया। डॉ. इंद्रा देवी (जिला विस्तार वैज्ञानिक), डॉ. चरणजीत कौर (वरिष्ठ विस्तार वैज्ञानिक) कृषि विज्ञान और डॉ. राकेश शर्मा (डी.ई.एस.) एफ.ए.एस.सी. गगियां से एंटोनोलॉजी ने किसानों को बताया कि जैविक और प्राकृतिक खेती कैसे शुरू की जा सकती है और उनके लाभ बताये। श्री तरसेम सिंह (सेवानिवृत्त प्रिंसीपल) ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2009 में जैविक खेती शुरू की थी और अब तक के अपने अनुभव किसानों के साथ सांझे किए। पिछले 13 वर्षों के दौरान उन्हें जिला और राज्य स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है। श्री जसवीर सिंह प्रधान फार्मरज़ प्रोडयूस सोसायटी (एफ.ए.पी.आर.ओ.) , श्री तनवीर परुथी प्रधान नोवकिरन वेलफेयर एसोसिएशन रजि. होशियारपुर तथा श्री नरिंदर सिंह धूर, अज्जोवाल प्रधान इनोवेटिव फार्मर्स एसोसिएशन (आई.एफ.ए.) ने भी अपने पिछले 18 वर्षों के जैविक खेती के अनुभवों से परिचित कराया और किसानों का मार्गदर्शन किया कि जैविक खेती कैसे शुरू की जा सकती है। इस अवसर पर मदर टेरेसा सेल्फ हेल्प ग्रुप, नीला नलोया द्वारा अध्यक्ष श्रीमती मनजीत कौर की देख रेख में नमकीन उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। विभिन्न सहकारी समितियों के 40 किसानों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर किसानों को फील्ड विजिट भी करवाई गई।