News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

डिप्टी कमिश्नर ने रैड क्रास के कार्यकारिणी सदस्यों के साथ बैठक कर लिया सोसायटी के कामकाज का जायजा

होशियारपुर, 26 फरवरीः डिप्टी कमिश्नर-कम-अध्यक्ष जिला रैड क्रास सोसायटी कोमल मित्तल ने आज रैड क्रास सोसायटी के काम का जायजा लेने के लिए इसके कार्यकारिणी सदस्यों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने चालू वित्तिय वर्ष की कारगुजारी की समीक्षा व अगले वित्तिय वर्ष में किए जाने वाले प्रोजैक्टों पर चर्चा की।

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस वित्तिय वर्ष के दौरान रैड क्रास की ओर से काफी नए प्रोजैक्ट शुरु किए गए, जिनमें स्पैशल बच्चों के लिए विंग्स प्रोजैक्ट्र, जिला नशा मुक्ति व पुर्नवास केंद्र मोहल्ला फतेहगढ़ में इनमेट्स के लिए स्किल प्रोग्राम में हेयर ड्रेसर व कुजीन के कोर्स शुरु किए गए हैं। इसके अलावा जिला रैड क्रास की ओर से चलाए जा रहे रैड क्रास स्कूल आफ वोकेशनल लर्निंग की ईमारत को रैनोवेट किया गया व आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं। इस सैंटर में कंप्यूटर ट्रेनिंग सैंटर, ब्यूटी एंड वैलनेस, फैशन डिजाइनिंग, टाइप एंड शार्ट हैंड में बहुत ही कम फीस पर लड़कियों को ट्रेनिंग मुहैया की जा रही है।

कोमल मित्तल ने बताया कि आने वाले समय में रैड क्रास सोसायटी की ओर से समाज भलाई के लिएल बहुत ही बेहतरीन प्रोजैक्ट जैसे कि टैली अकाउंटिंग, टी.डी.एस एंड जी.एस.टी, डिजीटल मार्केटिंग आदि के कोर्स शुरु किए जा रहे हैं। इसके अलावा बहुत ही जल्द गरीब परिवारों से संबंधित आठवीं से दसवीं तक के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क ट्यूशन सैंटर भी खोला जा रहा है। इसके अलावा आने वाले समय में लोगों को सस्ते मूल्य पर दवाईयां मुहैया करवाने के लिए एक जन औषधी केंद्र भी खोला जाएगा। इसके अलावा 2 नई टक शाप्ज खोली जा रही हैं, जो कि स्पैशल बच्चों के द्वारा चलाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि सांझी रसोई व क्रैच सैंटर का भी नवीनीकरण करवाया जाएगा। उपरोक्त के अलावा डिप्टी कमिश्नर ने लोगों को रैड क्रास की ओर से चलाए जा रहे जन कल्याण के कार्यों में अपना बढ़ चढ़ कर योगदान देने की अपील की।

बैठक में रैड क्रास सोसायटी के सदस्य राजेश जैन, आज्ञा पाल सिंह साहनी, विनोद ओहरी, देशबीर, स्नेह जैन, कर्मजीत कौर आहलूवालिया, कुमकुम सूद, हरलीन देयोल, कुलदीप कोहली, मनोरमा महिंदरा, रमेश कुमारी, निशी मोदी, डाली चीमा, सुरजीत सहोता व रैड क्रास सोसायटी के स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे।