होशियारपुर ने मिशन स्माइल के तहत जिला प्रशासनिक परिसर में जनजागरूकता अभियान चलाया
नशे के आदी व्यक्ति को सहयोग की जरूरत है – प्रशांत आदिया
होशियारपुर 21फरवारी (बजरंगी पांडे): श्रीमती कोमल मित्तल आई.ए.एस. माननीय डिप्टी कमिश्नर कम चेयरपर्सन, जिला नशा मुक्ति पुनर्वास सोसायटी, होशियारपुर और डा. हरबंस कौर, डिप्टी मैडिकल कमिश्नर कम सदस्य सचिव के निर्देशानुसार आज जिला प्रशासनिक परिसर, होशियारपुर से स्माइल अभियान का शुभारंभ किया गया। जिसमें प्रशांत आदिया काउंसलर और हरीश कुमारी स्टाफ जिला नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र होशियारपुर ने नशा मुक्ति के बारे में एक हेल्प डेस्क लगाया। इस पहले हैल्प डेस्क में प्रशांत आदिया काउंसलर, जिला नशा मुक्ति पुनर्वास सोसायटी, होशियारपुर ने बताया कि इस स्माइल अभियान का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों पर आम लोगों को नशे के कुप्रभावों, नशे की लत के कारणों और पंजाब सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा नशाखोरी के मुफ्त इलाज के बारे में जागरूक करना है। आम जनता में अगर किसी व्यक्ति को ड्रग काउंसलिंग की जरूरत है तो वह व्यक्ति अपनी काउंसलिंग करवा सकता है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना है। जो भी व्यक्ति स्वेच्छा से नशे के दल-दल से बाहर निकल कर अपने जीवन को बेहतर बनाना चाहता है, उसकी इस अभियान के तहत सहायता की जाएगी। इससे नशे से ग्रस्त व्यक्ति के परिवार के चेहरे पर मुस्कान और आशा की किरण देखी जा सकेगी। इस मौके पर हेल्प डेस्क पर 45 लोग आए, जिनमें से 20 लोगों ने इलाज के बारे में जानकारी ली, 15 लोगों की काउंसलिंग की गई और 10 निजी नशा मुक्ति केंद्रों से इलाज कराने के बाद रिलैप्स हो गए। इस मौके पर सुविधा केंद्र के कर्मचारियों ने भी पूरा सहयोग दिया।