News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

12 फरवरी से 17 फरवरी तक आयोजित होंगे विशेष टीकाकरण सैशन : डॉ. सीमा गर्ग जिला टीकाकरण अधिकारी

12 जुलाई से 17 जुलाई तक आयोजित होंगे विशेष टीकाकरण सैशन : डॉ. सीमा गर्ग जिला टीकाकरण अधिकारी

होशियारपुर 11 फरवरी 2024 (बजरंगी पांडे):स्वास्थ्य विभाग पंजाब के आदेशों और सिविल सर्जन डॉ. बलविंदर कुमार डमाणा के दिशा-निर्देशों के अनुसार 12फरवरी से 17 फरवरी 2024 तक विशेष टीकाकरण सप्ताह मनाया जा रहा है। जिला टीकाकरण अफसर डॉ. सीमा गर्ग के नेतृत्व में मनाए जा रहे इस सप्ताह के दौरान टीकाकरण से वंचित बच्चों विशेषकर प्रवासी परिवारों और गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए जाएंगे।
इस बारे में जानकारी साझा करते हुए डॉ. सीमा गर्ग ने बताया कि इस विशेष टीकाकरण सप्ताह के दौरान 0 से 5 वर्ष तक के उन बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिनका टीकाकरण किसी कारणवश अधूरा रह गया है। लेकिन इस दौरान 10 से 16 साल के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को भी टीका लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी बच्चे को कोई टीका नहीं लगा है तो भी 0-5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक अवश्य पिलायें। क्योंकि डेढ़ से 5 साल तक के बच्चों को हर 6 महीने में विटामिन-ए देना बहुत जरूरी होता है जो आंखों की रोशनी के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
उन्होंने बताया कि होशियारपुर शहर में 12 फरवरी को गुरु नानक सरकारी प्राइमरी स्कूल मोहल्ला प्रेमगढ़, आंगनवाड़ी केंद्र कीर्ति नगर, आंगनवाड़ी केंद्र सूरज नगर, कावेरी मोहल्ला सुंदर नगर, ठाकुर द्वारां, शहरी पीएचसी इस्लामाबाद, भंगी चो झुग्गी और 13 फरवरी को सरकारी प्राइमरी स्कूल हाई स्कूल कमालपुर, बसंत नगर गुरुद्वारा, कारखाना के पास बत्रा पैलेस, हनुमान मंदिर सुंदर नगर, आंगनवाड़ी केंद्र -3 पुरहिरन, शहरी पीएचसी इस्लामाबाद, बलबीर कॉलोनी मलिन बस्तियों में विशेष टीकाकरण सैशन आयोजित किए गए हैं। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील की है कि जिनके बच्चे का कोई टीका छूट गया है वे बताए गए स्थान पर जाकर अपने बच्चे का टीकाकरण जरूर कराएं।
डॉ. सीमा गर्ग ने कहा कि इनके अलावा, इस पूरे सप्ताह में जिले भर में विभिन्न स्लम क्षेत्रों और भट्ठों आदि पर विशेष टीकाकरण सेशन आयोजित किए जाएंगे।