News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

ट्रेनिंग मंडल बसी जाना में करवाया गया 54वें व 55वें इंडक्शन कोर्स का समाप्ति समारोह

होशियारपुर, 09 फरवरी(बजरंगी पांडे):ट्रेनिंग मंडल बसी जाना होशियारपुर में 54वें (29 महिला वन गार्ड) व 55वें( 40 पुरुष वन गार्ड) का इंडक्शन कोर्स समाप्ति समारोह करवाया गया। इस दौरान परीक्षा के परिणामों की घोषणा अतिरिक्त मुख्य सचिव वन विभाग विकास गर्ग की ओर से अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में की गई। इस कोर्स में वन गार्ड शिक्षार्थियों को विषयों को माहिरों की ओर से वन व जंगली जीवों की सुरक्ष, फारेस्टरी, इंजीनियरिंग व ड्यूटी के दौरान काम आने वाले अलग-अलग विषयों संबंधी लिखित व प्रैक्टीकल जानकारी दी गई। इसके साथ-साथ उनको शारीरिक तंदुरुस्ती व अनुशासन में रहने की भी ट्रेनिंग दी गई। जिसमें उनको रोजाना सुबह पी.टी ड्रिल व शाम को खेल करवाई गई।

ट्रेनिंग कोर्स के दौरान शिक्षार्थियों को अलग-अलग स्थानों के पंजाब व पंजाब से बाहर टूर करवाए गए, जिनमें होशियारपुर, ढोलवाहा, महिंगरोवाल, तलवाड़ा, एस.एफ.आर.आई लाडोवाल लुधियाना, छत्तबीड़ जू आदि व पंजाब से बाहर एफ.आर.आई देहरादूर, राजा जी नेशनल पार्क देहरादून, हरिद्वार व गगरेट कत्था फैक्ट्री आदि में भी टूर करवाए गए। कोर्स के आखिरी दिन शिक्षार्थियों की लिखित परीक्षा ली गई व खेल मुकाबले करवाए गए।
इस मौके पर प्रधान मुख्य वन पाल (हौफ) आर.के मिश्रा, चीफ कंजरवेटर आफ फारेस्ट(प्लेनज) एन.एस. रंधावा, चीफ कंजरवेटर आफ फारेस्ट बसंता राजकुमार, कंजरवेटर संजीव बांसल, वन पाल खोज व प्रशिक्षण सर्कल एस.एफ.आर.आई लाडोवाल सतनाम सिंह, एस.एस.पी सुरेंद्र लांबा, वन मंडल अधिकारी राजेश कुमार, वन मंडल अधिकारी नलिन यादव, वन रेंजर कोर्स इंचार्ज लाडोवाल लुधियाना जसविंदर सिंह, रेंज अधिकारी अमरिंदर सिंह, वन रेंज अधिकारी कोर्स इंचार्ज होशियारपुर गुरदीप सिंह सहित समूह स्टाफ मौजूद था।