पंजाब सरकार भाने सिद्धू के खिलाफ पर्चे दाखिल करने के बजाय उन्हे सम्मानित करे: बेगमपुरा टाइगर फोर्स
ज्यादातर उद्योगपति पंजाब छोड़कर दूसरे राज्यों में अपना कारोबार स्थानांतरित कर रहे हैं: वीरपाल, हैप्पी, सतीश
होशियारपुर, 3 जनवरी, (TTT): बेगमपुरा टाइगर फोर्स की एक आपातकालीन बैठक फोर्स के राष्ट्रीय चेयरमैन तरसेम दीवाना और राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मपाल साहनेवाल के निर्देशानुसार हल्का चब्बेवाल के गांव सीना में हल्का चबेवाल के अध्यक्ष शनि सीना की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में फोर्स के पंजाब अध्यक्ष वीरपाल ठरोली तथा जिला अध्यक्ष हैप्पी फतेहगढ़ विशेष तौर पर शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि जब से आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में आई है, तब से पंजाब के हालात दिन-ब-दिन और अधिक खराब होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों ने ऐसे बदलाव की कल्पना भीनहीं की थी। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बना कर लोग अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब के लोगों का ध्यान असली मुद्दों से भटकाने के लिए विभिन्न प्रकार के हथकंडे अपना रही है। पंजाब की वित्तीय स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है, पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति का बुरा हाल है। लागों के साथ धोख-धड़ी करने वालों के खिलाफ कारवाई करने की बजाये लागों के हक की बात करने वालों की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है और उन पर झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होने कहा कि भाना सिद्धू धोखेबाज एजेंटों से लोगों की ठगी का पैसा वापस करवाकर लोक भलाई का कार्य कर रहा है, जो कथित तौर मिले हुए सरकार के प्रतिनिधियों को पसंद नहीं आया और उनके इशारों पर भाना सिद्धू और उनके भाई पर अवैध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया, जिसकी बेगमपुरा टाइगर फोर्स कड़ी निंदा करती है। इस अवसर पर सतीश कुमार शेरगढ़, विक्की सिंह पुरहीरां, कमलजीत डाडा, मुनीश कुमार, भिंदा सीना, अजय कुमार सीना, बंटी बस्सी बाहद, राकेश कुमार, जसविंदर सिंह बस्सी बाहद और बेगमपुरा टा इगर फोर्स ई-रिक्शा यूनियन के साथी भी उपस्थित थे |
News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update
News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News