News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय समागम में डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने लहराया राष्ट्रीय ध्वज

गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय समागम में डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने लहराया राष्ट्रीय ध्वज
– देश की आजादी के लिए कुर्बानियां देने वाले शूरवीरों को किया याद
– स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के परिवारों और विलक्षण प्राप्ति वाली शख्सियतों का किया सम्मान
– कहा, मुख्य मंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब हर क्षेत्र में बना रहा है विलक्षण पहचान
– होशियारपुर जिले की गौरवमयी प्राप्तियों का किया विशेष जिक्र


होशियारपुर, 26 जनवरी (बजरंगी पांडे ):
डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर स्थानीय पुलिस लाईन ग्राउंड होशियारपुर में करवाए गए जिला स्तरीय समागम में राष्ट्रीय ध्वज लहराया। डिप्टी कमिश्नर ने एस.एस.पी सुरेंद्र लांबा, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (सामान्य) राहुल चाबा व परेड कमांडर इंस्पेक्टर जसवीर कौर सहित परेड का निरीक्षण करने के बाद शानदार मार्च पास्ट से सलामी ली। इस मौके पर स्कूली बच्चों की ओर से शानदार मास पी.टी. शो, सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई और गिद्दे व भंगड़े की धमाले डाली गई। समागम में विशेष तौर पर आए स्वतंत्रता सेनानियों व शहीद सैनिकों के परिवारों का भी सम्मान किया। जिला स्तरीय समागम के दौरान मुख्य मेहमान डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने जरुरतमंदों को सिलाई मशीने, मोटर ट्राई साइकिल व ट्राई साइकिल भी सौंपे। इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्रों में नाम कमाने वाली शख्सियतों व अच्छी कारगुजारी दिखाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया। इस दौरान जिला पुलिस, पी.आर.टी.सी जहानखेलां, जिला महिला पुलिस, पंजाब होम गार्डज, एन.सी.सी, गल्र्ज गाइड्ज, ब्वायज स्काउट्स व पी.आर.टी.सी जहानखेलां के बैंड की ओर से शानदार मार्च पास्ट किया गया व सलामी दी गई। अलग-अलग विभागों की ओर से विकास को दर्शाती झाकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान विधायक डा. रवजोत सिंह, डी.आई.जी जालंधर रेंज एस. भूपती व जिला एवं सत्र न्यायधीश दिलबाग सिंह जौहल ने भी विशेष तौर पर शिरकत की।

जिले में ईको टूरिज्म को उत्साहित करने के लिए होशियारपुर वन मंडल की ओर से थाना डैम व चौहाल डैम में नेचर कैंप तैयार किए गए हैं, जहां सैलानियों के रहने के लिए ए.सी हट्स, अटैच बाथरुम, बोटिंग, जंगल सफारी, जंगल ट्रैकिंग व खाने-पीने का पूरा प्रबंध किया गया है। एक बेहतरीन पहल के अंतर्गत जिला रोजगार ब्यूरो की ओर से पंजाब की पहली रोजगार मोबाइल एप ‘डी.बी.ई.ई आनलाइन’ भी तैयार की गई है। पंजाब सरकार की ओर से लोगों को उनके डोर स्टैप पर ही सरकारी सेवाएं मुहैया करवाने की शुरु की गई विलक्षण पहलकदमी के अंतर्गत होशियारपुर जिले ने एक माह के अंदर सबसे अधिक 96 प्रतिशत डोर स्टैप सर्विसिज डिलीवरी रेट के हिसाब से प्रदेश में सबसे ऊंची छलांग लगाई है।
जिला रैड क्रास सोसायटी होशियारपुर की ओर से चलाए जा रहे अलग-अलग विलक्षण प्रोजैक्टों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि सोसायटी की ओर से ‘विंग्ज’ प्रोजैक्ट के अंतर्गत स्पैशल व बौद्धिक तौर पर कमजोर बच्चों को रोजगार मुहैया करवाने के लिए 3 महीने की विशेष ट्रेनिंग देने के बाद उनको सरकारी कालेज, आई.टी.आई, रिजनल सैंटर पंजाब यूनिवर्सिटी व रैड क्रास कार्यालय में कैंटीन खोलकर दी गई हैं। इसी तरह उन्होंने सोसायटी की ओर से चलाई जा रही सांझी रसोई, जन औषधी जैनरिक ड्रग स्टोर, जिला नशा मुक्ति व पुर्नवास केंद्र में दाखिल लोगों के लिए नए स्किल प्रोग्रामों, बाढ़ के दौरान लोगों की की गई सहायता का विशेष जिक्र किया। जिले में अमन-कानून बरकरार रखने के लिए नशे के खिलाफ की गई प्राप्तियों के लिए उन्होंने जिला पुलिस की भरपूर प्रशंसा भी की।
इस मौके पर जिला योजना कमेटी की चेयरपर्सन करमजीत कौर, चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट हरमीत सिंह औलख, चेयरमैन दि होशियारपुर सैंट्रल कोआप्रेटिव बैंक विक्रम शर्मा, पंजाब औद्योगिक विकास निगम के वाइस चेयरमैन हरमिंदर सिंह बख्शी, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी, राजेश्वर दयाल बब्बी, आप के संयुक्त सचिव सतवंत सिंह सियाण, कमिश्नर नगर निगम ज्योति बाला मट्टू, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) बलराज सिंह, एस.डी.एम. होशियारपुर प्रीतइंदर सिंह बैंस, एस.पी मंजीत कौर के अलावा न्यायिक, सिविल व पुलिस प्रशासन के अधिकारी, स्कूलों के बच्चे व शहर वासी बड़ी गिनती में उपस्थित थे।