होशियारपुर के सर्वांगीण विकास में नहीं छोड़ी जा रही है कोई कमी: ब्रम शंकर जिंपा
– कैबिनेट मंत्री ने वार्ड नंबर 33 के मोहल्ला प्रेमगढ़ में 28.50 लाख रुपए की लागत वाले ट्यूबवेल का किया उद्घाटन
– वार्ड नंबर 48 के पूरण नगर में 18 लाख रुपए की लागत ने बनने वाली गली के निर्माण कार्य की भी करवाई शुरुआत
– कहा, शहर वासियों को पीने वाला साफ पानी मुहैया करवाने में नहीं छोड़ी जा रही है कोई कमी
– लोगों को पानी का सदुपयोग करने व शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग देने की अपील की
होशियारपुर, 08 जनवरी (बजरंगी पांडे):
कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि होशियारपुर के सर्वांगीण विकास के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है और चरणबद्ध तरीके से शहर की सभी समस्याओं का निपटारा किया जा रहा है। वे आज वार्ड नंबर 33 के मोहल्ला प्रेमगढ़ में 28.50 लाख रुपए की लागत से बने ट्यूबवेल का उद्घाटन करने व वार्ड नंबर 48 के पूरण नगर में 18 लाख रुपए की लागत से बनने वाली गली के निर्माण कार्य की शुरुआत करवाने के दौरान इलाका निवासियों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी भी मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि होशियारपुर वासियों तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है और वार्ड की डिमांड के हिसाब से वहां पीने वाले पानी के ट्यूबवेल लगवाए जा रहे हैं। उन्होंने मुख्य मंत्री भगवंत मान का आभार जताया जिनके चलते प्रदेश में सभी पैंडिंग कार्य पहल के आधार पर पूरे किए गए हैं। उन्होंने इलाका निवासियों को विश्वास दिलाया कि इलाके में हर समस्या का हल पहल के आधार पर किया जाएगा।
ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि शहर वासियों को अपील करते हुए कहा कि वे पानी का सदुपयोग करें और इसे व्यर्थ न बहाएं। उन्होंने कहा कि शहर को साफ सुथरा रखना भी हमारी प्राथमिकता है, इस लिए शहर वासियों के सहयोग से जल्द ही शहर को डंप फ्री बना दिया जाएगा। इस मौके पर पार्षद गुरप्रीत कौर, पार्षद नवाब हुसैन, प्रदीप बिट्टू, वरिंदर शर्मा बिंदू, एक्सियन नगर निगम हरप्रीत सिंह के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।
News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update
News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News