News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

सद्भाव, शांति, प्रेम व दया का संदेश देता है क्रिसमस का त्यौहार: ब्रम शंकर जिंपा

सद्भाव, शांति, प्रेम व दया का संदेश देता है क्रिसमस का त्यौहार: ब्रम शंकर जिंपा

– कैबिनेट मंत्री ने क्रिसमस पर दिया भाईचारक सांझ का संदेश

– समूह ईसाई भाईचारे को दी क्रिसमस की शुभकामनाएं

होशियारपुर, 25 दिसंबर (BP):
क्रिसमस का त्यौहारा सद्भाव, प्रेम व आशा का प्रतीक है। क्रिसमस का यह बड़ा दिन प्रभु यीशू मसीह के जन्म की खुशी में मनाया जाने वाला पर्व है। प्रभु यीशू मसीह का शांति, प्यार व दया का संदेश दुनिया भर के लोगों को एकता की राह दिखाता है। यह विचार कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने आज सी.एन.आई. चर्च ग्रीन व्यू पार्क में क्रिसमस प्रार्थना पर रखे। इसके बाद उन्होंने मोना मेमोरियल चर्च सिविल लाइन में जाकर प्रार्थना में हिस्सा लिया और समूह ईसाई भाईचारे को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह महत्वपूर्ण दिवस हमें लोगों को क्षमा करना सिखाता है, इस लिए आज के दिन हम सब अपने मन मुटाव दूर कर लोगों को क्षमा करें क्योंकि प्रभु यीशू ने हमें यही संदेश दिया है। इस दौरान उन्होंने आए लोगों को प्रभु यशू मसीह के आर्दश पर चलने की प्रेरणा भी दी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि चर्च की हर जरुरत को पूरा किया जाएगा और किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने चर्च प्रबंधक कमेटियों के पदाधिकारियों को कहा कि वे जरुरत पड़ने पर कभी भी उनसे संपर्क कर सकते हैं।
इस दौरान मेयर सुरिंदर कुमार, पार्षद प्रदीप बिट्टू, वरिंदर वैद, लारेंस चौधरी, पादरी मनदीप नाहर, सचिव जेसन मैथ्यू, स्टीफन, अनु, उल्फत मैथ्यू, अनीता, रूपलाल थापर, दीपक, राजीव रंगा के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।