सुशासन दिवस और वीर बाल दिवस मनाएगी भाजपा
जिला कोर कमेटी बैठक में जिला प्रभारी ने की चर्चा
होशियारपुर 24 दिसम्बर(BP): भाजपा जिला कोर कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष निपुण शर्मा की अध्यक्षता में हुई।जिसमें जिला प्रभारी राकेश शर्मा,राष्ट्रीय अनुसूचित जाति कमिशन के पूर्व चैयरमैन विजय सांपला, पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद,पूर्व मंत्री बीबी महिंदर कौर जोश,पूर्व प्रधान विजय पठानिया,जिला महामंत्री बिन्दुसार शुक्ला,जतिंदर सैनी,सुरेश भाटिया शामिल हुए।
बैठक में जिला प्रभारी राकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ के आदेशानुसार प्रत्येक जिले के मंडल स्तर पर 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वायपेयी के जन्मदिन को समर्पित “सुशासन दिवस” पर जननायक वाजपेयी जी को पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।शर्मा ने कहा कि वाजपेयी ने देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।उन्ही के बनाए मार्ग पर चलकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों के लिए अनेकोनेक योजनांए बनाई जिसका सीधा लाभ आम गरीब जनता को मिल रहा है।
भाजपा मंडल स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में केंद्र सरकार के सुशासन और योजनाओं व उपलब्धियों पर आम लोगो से संवाद कायम करेगी।
इसके बाद 26 दिसम्बर को गुरु गोबिंद सिंह जी के दो छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह का शहीदी पर्व है उसे भाजपा पूरे सम्मान और श्रद्धा के साथ मनायेगी।क्योकि साल 2022 में ही इस दिन देश के प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों साहिबजादों के सम्मान में इस दिन को वीर बाल दिवस के रूप में घोषित किया था।
उन्होंने बताया कि मंडल स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में कार्यकर्ता गुरुद्वारा साहब जाकर अरदास करवाएंगे और पावन कीर्तन श्रवण करेंगे।