पंजाब के हर घर तक पहुंचाया जाएगा पीने योग्य साफ पानी: ब्रम शंकर जिंपा
– कैबिनेट मंत्री ने गांव भाम में वाटर सप्लाई पाइप डालने के कार्य की करवाई शुरुआत
– 126.34 लाख रुपए की लागत से गांव करीब 13 किलोमीटर डाली जा रही है पाइप लाईन
होशियारपुर, 18 दिसंबर(TTT):
कैबिनेट मंत्री श्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि मुख्य मंत्री श्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार पूरे प्रदेश में हर घर तक पीने वाला साफ पानी मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है। इस उद्देश्य को लेकर मुख्य मंत्री के निर्देशों पर प्रदेश के हर गांव तक पीने वाला साफ पानी पहुंचाया जा रहा है। वे ब्लाक माहिलपुर के गांव भाम में करीब 13 किलोमीटर लंबी वाटर सप्लाई पाईप लाइन डालने के कार्य की शुरुआत के दौरान इलाका निवासियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस गांव के काफी घरों तक पीने वाला साफ पानी नहीं पहुंच पाया था, जिस कमी को आज पूरा कर दिया गया है। इस दौरान उनके साथ पंजाब अनुसूचित जाति भूमि विकास व वित्तिय कार्पोरेशन के चेयरमैन हरमिंदर सिंह संधू, मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी व डिप्टी मेयर रंजीता चौधरी भी मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि 126.34 लाख रुपए की लागत से शुरु किए गए इस कार्य को सितंबर 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भी घर ऐसा नहीं छोड़ा जाएगा जिसे पीने वाले साफ पानी के लिए कहीं दूर जाना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रदेश के उन सीमावर्ती इलाकों जिन इलाकों की पिछली सरकारों ने कभी भी सुध नहीं ली वहां भी आर.ओ. लगाकर लोगों तक पीने वाला साफ पानी मुहैया करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी तरह गांव-गांव जाकर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं ताकि लोगों को बुनियादी सुविधाएं समय पर मिल सके।
इस मौके पर मोहन लाल चित्तो, एस.ई विजय कुमार, एक्सियन गुरप्रीत सिंह सैनी, एस.डी.ओ जोगिंदर पाल, जे.ई गुरप्रीत सिंह, मनिंदरजीत सिंह के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।
News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update
News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News