News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

भाषा विभाग कार्यालय होशियारपुर में उर्दू आमोज़ कक्षाएं 1 जनवरी से

भाषा विभाग कार्यालय होशियारपुर में उर्दू आमोज़ कक्षाएं 1 जनवरी से

-25 दिसंबर तक करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन – डॉ. जसवन्त राय

होशियारपुर, 15 दिसंबर (TTT ):
भाषा विभाग, पंजाब के निर्देशन में जिला भाषा कार्यालय, होशियारपुर में 1 जनवरी 2024 से उर्दू आमोज़ की कक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। जानकारी देते हुए जिला खोज अधिकारी डाॅ. जसवन्त राय ने कहा कि उर्दू बहुत प्यारी भाषा है। पंजाबी भाषा और साहित्य के बारे में विस्तृत ज्ञान प्राप्त करने के लिए उर्दू भाषा सीखना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी पंजाब में सारा पंजाबी साहित्य इसी भाषा में लिखा जा रहा है। बल्कि वहां छात्रों को गुरुमुखी का ज्ञान भी दिया जा रहा है। साहित्य के आदान-प्रदान के लिए इन दोनों लिपियों का ज्ञान अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि भाषा विभाग कार्यालय, होशियारपुर में उर्दू भाषा प्रशिक्षण के लिए बहुत काबिल पी.एच.डी उर्दू शिक्षक हैं। इसलिए पंजाबी भाषा के संपूर्ण विकास के लिए जल्द से जल्द उर्दू कक्षाओं के लिए मोबाइल नंबर 86997-63199 और 99147-48974 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 दिसंबर 2023 है। उन्होंने कहा कि उर्दू आमोज़ सीखने वाले छात्र अपना फॉर्म भर कर जिला भाषा कार्यालय, कमरा नंबर: 307-308, तीसरी मंजिल, मिनी सचिवालय, होशियारपुर में उपरोक्त तिथि तक जमा कर सकते हैं।