प्रदेश के हर क्षेत्र का समान विकास करवा रही है पंजाब सरकार: ब्रम शंकर जिंपा
– कैबिनेट मंत्री ने वार्ड नंबर 25 में 17.50 लाख रुपए की लागत से गलियों का निर्माण करवाया शुरु
होशियारपुर, 07 दिसंबर (TTT ):
कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि पंजाब सरकार गांवों व शहरों में बुनियादी जरुरतों को पूरा करने के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, जल सप्लाई आदि हर क्षेत्र में समान रुप से विकास करवा रही है, जिसका लोगों को बहुत लाभ मिल रहा है। वे वार्ड नंबर 25 में 17.50 लाख रुपए की लागत से बनने वाली गलियों के निर्माण कार्य की शुरुआत करवाने के दौरान इलाका निवासियों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयप प्रवीन सैनी के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि होशियारपुर के सभी वार्डों में चरणबद्ध तरीके से विकास करवाया जा रहा है और शहर को साफ सुथरा व सुंदर बनाने की दिशा में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि शहर के सभी वार्डों की मुख्य मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है, जिनमें पीने वाले पानी के ट्यूबवेल, सीवरेज, गलियों का निर्माण आदि मुख्य है। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह सचिव सतवंत सिंह सियाण, वार्ड नंबर 25 की पार्षद बलविंदर कौर के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।
YOU TUBE:<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/xLHtZjzuRls?si=butSXTLI5pbguVFO” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share” allowfullscreen></iframe>
YOU TUBE:<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/s3qoK_3dbOw?si=dnm-sILaC7e_g2d6″ title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share” allowfullscreen></iframe>