होशियारपुर, 08 नवंबर {TTT}:
सहायक कमिश्नर व्योम भारद्वाज ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे जिले में चाइना डोर बेचने, स्टाक करने व खरीदने पर सख्त कार्रवाई करते हुए इससे होने वाले हादसों को रोकने के लिए जरुर कदम उठाएं। वे आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में चाइना डोर संबंधी डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल की हिदायतों पर जिला अधिकारियों के साथ की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान एस.पी नवनीत कौर गिल व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
सहायक कमिश्नर ने कहा कि डिप्टी कमिश्नर के दिशा निर्देशों के अंतर्गत चाइना डोर के खिलाफ प्रशासन की ओर से विशेष चैकिंग अभियान शुरु किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने बच्चों को अभिभावकों को भी अपील करते हुए कहा कि प्रशासन जिले में चाइना डोर की बिक्री को रोकने संबंधी सख्त कार्रवाई कर सकता है, परंतु मां-बाप की भी जिम्मेदारी बनती है, वे अपने बच्चों को चाइना के साथ पतंग उड़ाने से रोकें व इससे होने वाले नुकसान के प्रति जागरुक करें। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रमुख बच्चों के अभिभावकों को चाइना डोर से होने वाले नुकसान के बारे में बताएं ताकि वे अपने बच्चों को जागरुक कर सकें। उन्होंने कहा कि जिले में पहले ही धारा 144 के अंतर्गत इसकी बिक्री पर पाबंदी के आदेश जारी किए जा चुके हैं, परंतु उनके ध्यान में आया है कि अभी भी कुछ लोग चाइना डोर की बिक्री कर रहे हैं, जिससे कई दुर्घटनाएं हो रही हैं।
सहायक कमिश्नर ने कहा कि जिले में यदि कोई दुकानदार चाइना डोर बेच रहा है या स्टाक करता है, तो उसकी सूचना पुलिस विभाग को दी जाए। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में इसके खिलाफ अभियान चला कर इसकी बिक्री पर रोक लगाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने जिले के समूह तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों, ई.ओज व बी.डी.पी.ओज को निर्देश देते हुए पुलिस विभाग के सहयोग से चैकिंग करने के लिए कहा व हिदायत की कि चाइना डोर बेचने व खरीदने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरुक करने में स्वयं सेवी संस्थाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं।
व्योम भारद्वाज ने कहा कि यह देखने में आया है कि बच्चे पतंग उड़ाने के लिए नायलोन, सिंथेटिक, प्लास्टिक से बनी चाइना डोर का प्रयोग करते हैं, जिससे गला व कान कटने की घटनाएं हो जाती है और कई बार इस डोर की चपेट में आकर दो पहिया वाहन चालक अक्सर जानलेवा हादसे का शिकार हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा चाइना डोर में पक्षी भी फंस कर घायल या मौत का शिकार हो जाते हैं। मरे हुए पक्षियों के पेड़ों पर टंगे रहने के कारण वातावण भी दूषित होता है। उन्होंने जिला वासियों को अपील करते हुए कहा कि वे चाइना डोर का प्रयोग न करें व अपने बच्चों को भी इस संबंध जागरुक करें।
YOUTUBE:<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/uk268mj0hb0?si=dfNsbJNq5zKtdbFp” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share” allowfullscreen></iframe>
YOUTUBE:<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/C8DD9V-QcGU?si=ErOoWGbWxFgII4Vy” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share” allowfullscreen></iframe>
YOUTUBE:<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/C8DD9V-QcGU?si=HyanY3dPrljpPvBn” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share” allowfullscreen></iframe>