होशियारपुर 1 नवंबर (TTT): शहर में हो रही चोरियां शहर वासियों के लिए गहरी चिन्ता का विषयः तीक्ष्ण सूद भाजपा नेताओें ने चोरी से पीड़ित स. परमिंदर सिंह से सहानुभूति प्रकट की
होशियारपुर में चोरी की वारदातें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिससे शहर में भय का माहौल है। त्योहारों के दिनों में कारोबार करने की बजाय दुकानदार चोरों से सहमे बैठे हैं कि कहीं उनका नम्बर न लग जाये क्योंकि आजकल त्यौहारों के कारण दुकानों में भारी मात्रा में कीमती समान होता है इसलिए चोर और भी सक्रिय हो गये हैं। भाजपा नेताओं श्री तीक्षण सूद पूर्व मन्त्री पंजाब, जिला महामन्त्री भाजपा श्री सुरेश भाटिया बिट्टु, ज़िला सचिव अशवनी गैंद, कमलजीत सेतीया, शाखा बग्गा, यशपाल शर्मा, नीरज गैंद, राजेश शर्मा, सोनू टंडन ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से भारी मात्रा में पुलिस संख्या लुधियाना भेजे जाने के कारण चेार और भी बेखौफ हैं। श्री तीक्षण सूद ने कहा कि गत रात्रि ही एक ही बाज़ार में 2 चोरियां होने से शहर वासियों की चिन्ता बढ़ गई है। कानून व्यवस्था का ढिंढोरा पीटने वाली आम आदमी पार्टी सरकार का शहर में बढ़ती हुई चोरियों को रोकने का कोई प्लान नज़र नही आ रहा। उन्होंने डैकोरेशन मैटीरियल, कबाड़ तथा मोबाईल असैसरी के दुकानदार परमिंदर सिंह की दुकान पर जाकर सहानुभूति प्रकट की। तीक्ष्ण सूद ने कहा कि जिस क्षेत्र में चोरी की घटना हो वहां के थाना इंचार्ज तथा डयूटी अधिकारियों के खिलाफ यदि कारवाई हो तो चोरियों में कुछ हद तक अंकुश लग सकता है। आम आदमी पार्टी की सरकार हर मामले में फेल साबित हुई है। कभी किसी को दो पहिया वाहन और कभी किसी की कार चोरी हो रही है। इस अवसर पर श्री तीक्ष्ण सूद के साथ सुरेश अरोड़ा, रमेश अरोड़ा, दपिन्द्र सिंह, मोहित सैनी और राजीव गर्वमैंटस वालों ने परमिंदर सिंह के साथ सहानुभूति प्रकट की।
YOUTUBE:<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/vJhdNFozN00?si=Ky7SDy77m5t_EyLb” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share” allowfullscreen></iframe>
YOUTUBE:<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/Qt7RDRoYQM0?si=v5X9JKKHk2LpMvVV” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share” allowfullscreen></iframe>
YOUTUBE:<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/hBGTeKGd0aE?si=zWzMpNJeyH4D_RRo” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share” allowfullscreen></iframe>