बेगमपुरा टाईगर फोर्स ने पंजाबी फिल्म ’’बूहे बारियां’’ के लेखक तथा अदाकार नीरू बाजवा पर कानूनी कारवाई करने के लिए दिया मांग पत्र
क्रांतिकारी औरत फूलन देवी जी के बारे में बोले गए अपमानजनक शब्द असहनीयः
ठरौली, नेकू, हैप्पी होशियारपुर, 27 सितम्बर ( बजरंगी पांडेय) : –बेगमपुरा टाईगर फोर्स की ओर से पंजाबी फिल्म ’बूहे बारियां’ के डायरैक्टर उदय प्रताप सिंह, लेखक जगदीप तथा अदाकारा नीरू बाजवा पर सख्त कानूनी कारवाई करने के लिए फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष वीरपाल ठरोली, दोआबा प्रधान नेकू अजनोहा तथा ज़िला प्रधान हैप्पी फतेहगढ़ की अध्यक्षता में मुख्यमन्त्री पंजाब को मांग डिप्टी कमिशनर होशियारपुर द्वारा भेजा। इस सम्बन्धी संयुक्त रूप से जानकारी देते हुये नेताओं ने बताया कि कुछ दिन पहले रिलीज़ हुई पंजाबी फिल्म ’बूहे बारियां’ में एस.सी. समाज से सम्बन्धित औरतों का मज़ाक उड़ाया गया है, जो कि बहुत ही संवेदनशील तथा बुरी बात है। उन्होंने कहा कि यह बर्ताव भारतीय कानून, सभ्याचार तथा धर्म के बिल्कुल विरूद्ध है। भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहिब भीम राव अम्बेडकर ने कानून के द्वारा औरतों को विशेष अधिकार दिये हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब फिल्म ’बूहे बारियां’ में एस.सी. औरतों का अपमान करके इन्सानियत को शर्मसार किया गय है। इस फिल्म में सरपंच का रोल निभा रहे व्यक्ति ने औरत को पैर की जूती कहकर जग जननी को बेइज्ज़त किया है। ’’गोहा कूड़ा करने वालियां हुण लड़नगियां सरपंची दीयां चोणां?’’ बात कहकर एस.सी. औरतों का अपमान किया है। उन्होंने बताया कि तथाकथित उच्च जाति के मर्दों द्वारा बलात्कार की शिकार हुई एस.सी.क्रांतिकारी औरत फूलन देवी जी के बारे में इस फिल्म में अपमानजनक शब्द बोले गये हैं जिस कारण एस.सी. समाज में भारी रोष पाया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पंजाबी फिल्म ’बूहे बारियां’ के डायरैक्टर उदय प्रताप सिंह, लेखक जगदीप तथा अदाकारा नीरू बाजवा पर संख्त काननूी कारवाई न की गई तो एस.सी. समाज सहयोगी संगठनों सहित सड़कों पर आ जायेगा, जिसकी पूरी ज़िम्मेदारी सरकार की होगी। इस अवसर पर अन्यों के इलावा ज़िला सीनियर उप-प्रधान सतीश कुमार शेरगढ़, भिन्दा सीणा उप-प्रधान चब्बेवाल, रवि सुन्दर नगर, विक्की सिंह पुरहीरां शहरी सचिव, मुनीष कुमार सचिव ब्लाक-2 तथा बाली आदि उपस्थित थे।