जवाहर नवोदय विद्यालय फलाही के विद्यार्थियों ने ‘मेरा देश मेरी माटी’ के तहत प्रभात फेरी निकाली
होशियारपुर, 27 सितंबर (बजरंगी पांडेय) :
आजादी के 75वें वर्ष को समर्पित सैनिकों, अर्धसैनिक बलों को सम्मान देने के लिए चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम ‘मेरा देश मेरी माटी’ के तहत आज जवाहर नवोदय विद्यालय फलाही के छात्रों और शिक्षकों ने विद्यालय से फलाही तक मार्च निकाला गाँव। प्रिंसीपल रंजू दुग्गल ने प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। देशभक्ति के गीत गाते और एकता के नारे लगाते हुए छात्र फलाही गांव पहुंचे। सुरजीत लाल सरपंच और शहर निवासियों ने सुबह की इस यात्रा का स्वागत किया। सुरजीत लाल सरपंच ने गांव के पुराने बोहर क्षेत्र से विद्यार्थियों को मिट्टी सौंपी। पूरे जिले से एकत्रित की गई मिट्टी जिला प्रशासन के माध्यम से केंद्र सरकार को भेजी जाएगी। इस अवसर पर सीता राम बंसल, सुरिंदर कुमार, शिल्पा रानी, दीपिका शर्मा, लोब्स, हरदयाल सिंह चौकीदार, मंगत राम पंच, कुलदीप सिंह पंच, ओंकार सिंह पंच, महिंदर कौर पंच, प्रेम लाल, हंस राज, इंद्रजीत कौर ., प्रदीप कौर, मनजीत कौर, मनदीप कौर एवं समस्त शहरवासी उपस्थित थे।
News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update
News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News