आज नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन की एक विशेष मीटिंग यूनियन के दफ्तर टाऊन हॉल में उप-प्रधान विक्रमजीत बंटी की प्रधानगी में हुई जिसमें समूह आरजी मेट, सफाई कर्मचारी तथा यूनियन के सदस्य शामिल हुए। मीटिंग में नियुक्ति पत्रों को ले कर कर्मचारियों में रोष पाय गया कि सन 2012 की भर्ती , 2021 की भर्ती तथा 2023 की भर्ती जब की गई थी तो हर बार नियुक्ति पत्रों को लेकर राजनीति की जाती रही है, कभी सरकारों द्वारा तथा कभी राजनीतिक शरारती तत्वों द्वारा बेतुकी सियासत करके अपनी सियासी रोटियां सेकी जाती हैं। इसके परिणाम स्वरुप देखने में आया है कि हर बार 2 से 4 महीने का नुकसान योग्य उम्मीदवारों की नौकरी का होता है। इस बार भी नगर निगम कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र देने में प्रशासन देरी कर रहा है। सफाई कर्मचारी यूनियन द्वारा डिप्टी कमिश्नर कम कमिश्नर नगर निगम होशियारपुर के साथ गत दिवस मीटिंग की गई जिस में आश्वासन दिया गया कि 29 सितंबर तक योग्य उम्मीदवारों को उनके नियुक्ति पत्र दे दिये जायेंगे। यूनियन ने प्रशासन के इस फैसले का स्वागत किया है। अगर प्रशासन 28 सितंबर को अपना किया हुआ वादा भूल जाता है तो 29 सितंबर से यूनियन सफाई का काम बंद करके संघर्ष का बिगुल बजा देगी, जिसकी सारी जिम्मेदारी नगर निगम , प्रशासन तथा पंजाब सरकार की होगी। इस अवसर पर स. कुलवंत सिंह सैनी महासचिव पंजाब, करनजोत आदिया प्रधान, राकेश सिद्धू चेयरमैन, रविन्द्र कुमार, जै गोपाल, हरबिलास, बलराम भट्टी, सोमनाथ आदिया, हीरा लाल, कैलाश गिल, विनोद हंस, जोगिंदर पाल, आशु बडैच आदि उपस्ािित थे।