‘‘जगते नू छड़ के तूं भगते नू कर लै, जिन्हे तेरे होना ऐ सहाई…‘‘
‘‘जागदे रहो सभ्याचारक मंच‘‘ और द वर्किंग रिपोर्टर्स एसोसिएशन, रजि. पंजाब द्वारा वार्षिक सूफियाना मेला आयोजित
होशियारपुर, 19 अगस्त (बजरंगी पांडेय):– ‘ताजदारां दे नां अमीरां दे, दीवे जगदे सदा फकीरां दे‘ कहावत अनुसार ‘‘जागदे रहो सभ्याचारक मंच‘‘ रजि. होशियारपुर तथा बद्धन परिवार द्वारा ’द वर्किंग रिपोर्टर्स एसोसिएशन रजि. पंजाब, इंडिया के सहयोग से मंच चेयरमैन तरसेम दीवाना की देखरेख में स्व. चौधरी सरवन चन्द बद्धन तथा माता राम प्यारी की याद को समर्पित ‘वार्षिक सूफियाना मेला‘, ‘दरबार हजरत शेख जम्हां हबीब उल शाह‘ और बाबा बालक नाथ जी का उत्सव मोहल्ला भगत नगर होशियारपुर में बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ आयोजित किया गया। इस वार्षिक सूफियाना मेले की शुरुआत साईं गीता शाह कादरी गद्दी नशीन ‘दरबार हजरत शेख जम्हां हबीब उल शाह‘ की उपस्थिति में चिराग रोशन कर , चादर और निशान साहिब चढ़ाने के साथ हुई। इस अवसर पर प्रसिद्ध सूफी गायकों को सुनने के लिए बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी और मातृभाषा के कद्रदान उपस्थित थे । महंत लाडी सलवाड़ा ने बाबा जी की आरती और गणेश वंदना के साथ वार्षिक सूफियाना मेले की शुरुआत की, जिसके बाद सूफी गायक जतिंदर गोल्डी ने ‘‘मनमोहनेया बालक नाथा किहड़े वेले आवेंगा‘‘ के साथ की। इस अवसर पर उभरते सूफी गायक विंकल फाजिल्का ने ‘‘अमीरी ते गरीबी दोवें सकीयां भैना नें‘‘, ‘‘बन जा दीवाना मीरां दा‘‘, पंजाब की प्रसिद्ध गायिका रानी रणदीप ने ‘‘तू मैनु देखी जावे मैं तैनू देखी जांवा‘‘, ‘‘माही मेरा सांवाला जिहा‘‘, ‘‘रांझे दे दर जा के हीर दित्तीयां ईह दुहाईयां ने‘‘ गाकर श्रोताओं को अपनी मनमोहक गायकी का मुरीद बना लिया। लाल चंद यमला जट्ट जी के प्रिय शार्गिद सूफी गायक उस्ताद सुरिंदरपाल पंछी ने ’’जंगल दे विच खूहा लुआ दे उते पुआदे डोल’’, ’’जगते नू छड के तूं भगते नू कर लै’’ गा कर बाबा उस्ताद गायक स्वर्गीय लाल चंद यमला जी की याद ताजा करा दी। इसके बाद बारी आई उभरते सूफी गायक अजमेर दीवाना की जिसने अपने पिता पुर्खों की फनकारी की विरासत को आगे बढ़ाते हुए ’’भगवां पा लिया बाणा जी सिद्ध जोगियां दे नाम दा’’, ’’लख परदेसी होईये अपना देश नहीं भंडी दा’’ तथा प्रसिद्ध सूफी गायक तरसेम दीवाना की लाडली बेटी अलीज़ा दीवाना ने पहली बार स्टेज पर अपना प्रदर्शन करते हुए अपनी माता साई गीता शाह कादरी जी द्वारा लिखित रचना ‘‘माये मेरीये गऊयां चारीयां बारा साल मैं‘‘ को खूबसूरती से गाकर श्रोताओं का मन मोह लिया। इसके बाद बलविंदर सोनू ने ’’सानू बड़ी औखी मिली ऐ फकीरी सज्जना’’, झांझरां फकीरी वालियां ऐवें नहींओ पैंदीयां’’, सत्ता मंडाली ने ‘वे कलैहरिया मोरा वे बाबे नाल मिलादे, के बाद सूफी गायक तरसेम दीवाना ने ‘अल्लाह मनईये फक्कर मनईये मनईये किताबां चार‘ के साथ दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया। इस मेले के दौरान गायक रणजोध कुराली, बलविंदर होशियारपुरी, नरेश सेठी भी अपनी उपस्थित दर्ज करवाई। इसके बाद सूफी गायक के.कुलदीप और प्रसिद्ध गीतकार घुल्ला सरहले वाला ने ‘मावां वाला प्यार कोई दे सकदा नहीं‘, ‘फूलां की बर्खा हो रही ऐ सिद्ध जोगी दे दरबार ते‘, ‘असीं तेरा दुआरा मल्लिया ऐ हुन होर किसे दर नहीं जाना‘, ‘बाबा दी किरपा नाल मेरा काम हो रहा है‘ के साथ अपनी गायकी का लोहा मनवाया। मेले के दौरान प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षक जोड़ी जसविंदर सिंह सहोता, महासचिव डिसऐबल्ड पर्सनज़ वेलफेयर सोसायटी तथा उनकी पत्नी हरमिंदर कौर को दिव्यांगों के लिए निभाई जा रही उनकी अनूठी सेवाओं के लिए विशेष सम्मान दिया गया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ब्रहम शंकर जिम्पा, सुंदर शाम अरोड़ा पूर्व कैबिनेट मंत्री, डा. राजकुमार चब्बेवाल, विधायक चबेवाल, विजय सांपला पूर्व चेयरमैन एस.सी. कमिश्न, सुरिंद्र शिंदा मेयर निगर निगम, प्रवीण सैनी, सीनियर डिप्टी मेयर नगर निगम, करमजीत कौर, चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट, विक्रम शर्मा चेयरमैन सहकारी बैंक, संदीप सैनी, संयुक्त सचिव पंजाब हरदेव सिंह कौशल, प्रदेश अध्यक्ष बी.सी. विंग लोक इंसाफ पार्टी, सूफी फकीरों और संत लोगों में सर्व साई सोढ़ी शाह कादरी मेहमोवाल , साईं हनी शाह खेड़े वाले, हैप्पी साईं माना वाले, साईं कमलजीत कौर भगत नगर, पम्मा भगत फोलड़ीवाल, साईं विशाल आबादपुरा जालंधर वाले, जसविंदर राजपूत बस्ती शेख जालंधर वाले, गगन साईं जमशेर वाले, विक्की देवा होशियारपुर वाले, साईं मंजीत शाह धीणा वाले, साईं बगीचे शाह भुलत्थ वाले, साईं तरसेम शाह रत्ता नौ ग्रावां, संत दिनेश गिर भगत नगर, बाबा राम मूर्ति बद्धन नारा वाले, बाबा जीवन शाह कादरी नारे वाले, वैद्य जी चग्गरां, बलवीर सैनी पंजाब अध्यक्ष, विनोद कौशल महासचिव, गुरबिंदर सिंह प्लाहा वाइस चेयरमैन, बेगमपुरा टाइगर फोर्स की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष वीरपाल ठरोली, दोआबा अध्यक्ष नेकू अजनोहा, जिला अध्यक्ष हैप्पी फतेहगढ़, रमन कुमार वर्मा मुख्य संपादक न्यूज हंट डेली इवनिंग, पंचायत बाणी, आज की आज, शिवनंदन संपादक और एमडी के अलावा अन्य पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए। ‘जागदे रहो सभ्याचारक मंच रजि. होशियारपुर‘ के चेयरमैन तरसेम दीवाना ने आए संगीत प्रेमियों, संगतों और सूफी गायकों का धन्यवाद किया। ’द वर्किंग रिपोर्टर्स एसोसिएशन, पंजाब, द्वारा विनोद कौशल के नेतृत्व में गणमान्यों को मैडल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
———–
you tube:
2.