अविश्वास प्रस्ताव लाकर कांग्रेस तथा सहयोगियों ने कराई फजीहत : तीक्ष्ण सूद
कहा : अभी तक भारत की जनता का हैं मोदी में विश्वास।
होशियारपुर 11 अगस्त ((बजरंगी पांडेय): वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी जिसे लंबे समय से बहुत से राज्यों तथा केंद्र में जनता के द्वारा ठुकरा दिया है, अब भी देश की उन्नति में सकारात्मक योगदान देने की बजाए नकारात्मक रवैया अपनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि मणिपुर हिंसा पर लाये गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान जिस प्रकार गृह मंत्री श्री अमित शाह व प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा कांग्रेस के काले कारनामों की पोल खोली गई है, उससे कांग्रेस को अविश्वास प्रस्ताव लाना घाटे का सौदा ही पड़ेगा। कांग्रेस के प्रमुख वक्ता राहुल गांधी द्वारा भारत माता की हत्या की बात करना तथा विपक्षी सदस्यों द्वारा तालियां बजाकर उनका स्वागत करने से भारत माता के प्रति कांग्रेस की मानसिकता खुलेआम प्रकट होती है। उन्होंने ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी देशद्रोही स्वरों को कुचलने का काम नहीं किया तथा ना ही पाकिस्तान तथा चीन को सबक सीखाया। केवल नरेंद्र मोदी पर ही विश्वास व्यक्त करते हुए भारत की जनता ने उन्हें दोबारा मौका दिया तथा उसके परिणाम स्वरुप अब भारत दुनिया में सभी फ्रंटो पर बड़ी ताकत है। श्री सूद ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव लाने से कांग्रेस को कुछ हासिल नहीं हुआ अपितु इस से सत्ता पक्ष के नेताओं ने कांग्रेस की पोल खोले है और उससे कांग्रेस की फजीहत ही हुई है। इस मौके पर जिला महामंत्री सुरेश भाटिया बिट्टू,जिला भाजपा उपाध्यक्ष अश्वनी ओहरी, जिला सचिव अश्वनी गैंद, यशपाल शर्मा, सुमित ओहरी, तजिंदर ओहरी, लाडी ओहरी, बिट्टू ओहरी, मनीष ओहरी, राजीव बैहल, परवीन बैहल,सौमित ओहरी आदि भी उपस्थित थे।
you tube :
2.